रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के बाद तमिलरॉकर्स ने लीक कर दी। कई डोमेंस पर पूरी फिल्म अपलोड कर दी गई थी। देश की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही 2.0 को लीक होने से बचाने के लिए मेकर्स ने खास इंतजाम किए थे। पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स साउथ सिनेमा की कई फिल्मों को रिलीज होने के कुछ ही घंटे के बाद ऑनलाइन लीक कर चुकी है। कुछ सप्ताह पहले भी ऐसी अफवाह थी कि 2.0 रिलीज होने के कुछ समय बाद ही ऑनलाइन लीक हो जाएगी। तमिलरॉकर्स ने अनवैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर फिल्म को लीक करने की धमकी दी गई थी। बाद में ट्विटर हैंडल को सस्पेंड भी कर दिया गया था। मामले पर सफाई देते हुए तमिलरॉकर्स का कहा था कि उनका कोई ट्विटर पर अकाउंट नहीं है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lyca प्रोड्क्शन फिल्म 2.0 को लीक होने से बचाने के लिए इस पर टेक्निकल टीम काम भी कर रही है। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सुंदर ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कहा, ”हमने 10 लोगों की एक टेक्निकल टीम नियुक्त की है जो इस पर काम कर रही है। इस संदर्भ में हमने दिल्ली और चेन्नई की ऑथारिटी से भी बात की है जिसके लिए हम कुछ अहम कदम उठा रहे हैं। इस बात का भी हमें आश्वासन दिया गया है कि यदि कोई 2.0 ऑनलाइन सर्च करता है तो वह लिंक खुलेगा नहीं।”
तमिल फिल्म निर्माता एसआर प्रभु ने कहा, ”यदि एक डोमेन को ब्लॉक कराते हैं तो वह दूसरा लेकर आ जाएंगे। ऐसे में उन्हें ट्रैक करना मुश्किल होगा। इसलिए हमने करीब 900 गैरकानूनी मूवी डाउनलोड वेबसाइट को ब्लॉक करवाया है। साथ ही इस बात की सूचना सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी दी है। जिसके बाद इन वेबसाइट ने अपना डोमेन बदल लिया। हमने इसी के अनुरुप अपनी दोबारा से प्रेजेंटेशन को भेजा है।” बता दें कि फिल्म 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी लीड भूमिका में हैं।