रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 2.0 के सुबह के शोज हाउसफुल रहे हैं। जहां एक ओर रजनीकांत के फैन्स फिल्म को देखने के लिए प्लान बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक प्राइवेट कंपनी ने सभी कर्मचारियों को 29 नवंबर की ऑफिशियल छुट्टी दी है। सोशल मीडिया पर कंपनी के छुट्टी का सर्कुलर वायरल हो रहा है।

दरअसल तमिलनाडु के शहर सिद्दापुदुर स्थित ‘गेट सेट गो ट्रेनिंग सोल्युशन इंस्टीट्यूट’ नाम की कंपनी ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर के मुताबिक, भारतीय सिनेमा में 2.0 के रिलीज होने के जश्न को मनाने के लिए सभी कर्मचारियों को छुट्टी दी है। सर्कुलर में यह भी लिखा है कि फिल्म को देखने के लिए पहले दिन टिकट भी दिए जाएंगे। सभी कर्मचारियों के लिए फुल डे फन होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एक मैनेजर के अनुसार इस खास को दिन को छुट्टी देना जरुरी था और सभी कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी गई है। मैनेजर ने कहा, ”हम इस वक्त अपने सभी कर्मचारियों के संग थियेटर में फिल्म देखने के लिए आए हैं। शाम को हम सभी फिल्म के रिलीज का जश्न मनाएंगे।”

2.0 Movie Review LIVE Updates

सर्कुलर हो रहा वायरल।

बता दें कि फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैन्स खासा उत्साहित हैं। पुरुष प्रशंसकों के अलावा महिला फैन्स भी फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए आतुर दिखीं। लोगों ने सोशल मीडिया पर फैन्स ने 2.0 को लेकर अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि 2.0 ब्लॉकबस्टर है और कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को पांच में से पांच स्टार्स दिए हैं।