बड़े पर्दे के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की निजी ज़िंदगी विवादित रही। उन्होंने शादी तो डिंपल कपाड़िया से की लेकिन दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी सही नहीं रही। डिंपल ने अपनी पहली ही फिल्म के दौरान राजेश खन्ना से शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया। उसी वक़्त उनकी एक बेटी भी हुईं ट्विंकल खन्ना। राजेश खन्ना पहली बेटी के जन्म पर तो बेहद खुश हुए लेकिन जब दूसरी बार जब उनके घर फिर एक बेटी ने जन्म लिया तो वो बेहद दुखी हुए थे।
राजेश खन्ना की जीवनी, Rajesh Khanna: The Untold Story Of India’s First Superstar’ में लेखक और पत्रकार यासिर उस्मान लिखते हैं, ‘काकाजी की दूसरे बच्चे से उम्मीद थी कि वो लड़का होगा। मगर 27 जुलाई 1977 को राजेश खन्ना की दूसरी बेटी का जन्म हुआ।’ यासिर उस्मान ने फिल्म पत्रकार इंग्रिड अलबकर्क के हवाले से अपनी किताब में आगे लिखा है, ‘राजेश (जिन्हें एक बेटे की उम्मीद थी) ने कई दिनों तक अपनी दूसरी बेटी की तरफ ठीक से देखा तक नहीं था। परिवार उस लड़की का नाम तक रखना भूल गया था।’
किताब में आगे लिखा गया है, ‘बाद में उस लड़की का नाम रिंकी रखा गया। प्रशांत बताते हैं कि शुरुआत में तो राजेश खन्ना इस बात से उखड़े उखड़े रहे कि उनकी दूसरी संतान लड़का नहीं है। उनका करियर भी बुरे दौर से गुजर रहा था। लेकिन बाद में नन्हीं रिंकी की शरारतों ने उनका दिल जीत लिया था। वो अपनी दोनों बेटियों को सबसे ज्यादा प्यार करते थे।’
इस बीच डिंपल ने कई बार फिल्मों में वापसी की सोची। उनकी पहली फिल्म, बॉबी’ की सफलता ने उन्हें जबर्दस्त पहचान दिलाई थी और हर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। कहा गया कि राजेश खन्ना डिंपल की फिल्मों में वापसी नहीं चाहते थे। खबरें ये भी आती रहीं कि फिल्मों को लेकर अक्सर काका और डिंपल में अनबन रहती है। लेकिन स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने इस बात को नकारते हुए कहा था कि फ़िल्में न करने का फैसला खुद डिंपल का है, वो बस राजेश खन्ना की बीवी बनकर रहना चाहतीं हैं।
लेकिन डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के बीच आए दिन झगड़े होने लगे और अक्सर डिंपल बच्चों के साथ अपने पिता के घर चलीं जातीं थीं। हालांकि गुस्सा कम होते ही राजेश खन्ना उन्हें मनाकर ले आते थे। लेकिन एक बार डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को टीना मुनीम के साथ देख लिया था जिससे उनका दिल टूट गया।
राजेश खन्ना और टीना फिल्म, ‘सौतन’ की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढीं। ये देखकर डिंपल बहुत नाराज़ हुईं और वो राजेश खन्ना को सदा के लिए छोड़ आईं। हालांकि उन्होंने कभी राजेश खन्ना से तलाक नहीं लिया। राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने फिल्मों में कमबैक किया और कई हिट फ़िल्में दी।