अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थी, जब डिंपल सिर्फ 16 साल की थीं और राजेश खन्ना 32 साल के। हालांकि दोनों ने कभी एक दूसरे से तलाक नहीं लिया, लेकिन 1984 में दोनों अलग हो गए। डिंपल ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग करते ही शादी कर ली थी और इसके बाद उनके करियर पर रोक लग गई। राजेश खन्ना ने फिल्मों में काम जारी रखा लेकिन डिंपल का करियर अचानक थम गया। बाद में ये ही बात दोनों के बीच झगड़े का एक बड़ा कारण बन गई।

वरिष्ठ पत्रकार पूजा सामंत ने 1980 के दशक में खन्ना का एक बार इंटरव्यू लिया था। हाल ही में उन्होंने राजेश खन्ना के साथ हुई बातचीत और डिंपल के साथ उनके जीवन के बारे में उनकी बातों को याद किया। उन्होंने आगे बताया कि खन्ना उस तरह की शादी चाहते थे जिसे उस जमाने में सामान्य माना जाता था, जहां पति कमाने के लिए बाहर जाता है और महिला घर संभालती है।

उन्होंने हिंदी रश को बताया, “मुझे उस इंटरव्यू में हुई सारी बातें ठीक से याद नहीं हैं, लेकिन मुझे इतना ज़रूर पता है कि शादी के वक़्त राजेश ने डिंपल से कहा था कि उन्हें घर और उनके परिवार का ध्यान रखना होगा। वो उस दौर में टॉप पर थे, एक सुपरस्टार थे और उन्हें एक ऐसी पत्नी चाहिए थी जो सब कुछ संभाले। उन्हें नहीं लगता था कि अगर उनकी पत्नी फिल्मों में काम करतीं, तो घर पहले जैसा नहीं रहता। आजकल लोग चाहते हैं कि घर चलाने के लिए दोनों साथी कमाएं, लेकिन राजेश को और पैसों की जरूरत नहीं थी। दूसरी ओर, डिंपल जानती थीं कि उनमें प्रतिभा है, इसलिए वो काम करना चाहती थीं और शायद इसीलिए आखिरकार उनका अलगाव हो गया।”

यह भी पढ़ें: ‘पश्चिमी यूपी आकर मिनी पाकिस्तान जैसा’, रामभद्राचार्य के बयान पर नेहा सिंह राठौर बोलीं- अनाप-शनाप बकना गेरुए वस्त्र का अपमान नहीं है?

अलग होने से पहले, डिंपल ने दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी को जन्म दिया। डिंपल ने अंततः 1980 के दशक में रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ से फिल्मों में वापसी की। 1990 के दशक में, उन्होंने रुदाली और लेकिन जैसी फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह विवाद के बाद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने की अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात, कथावाचक से पूछा ये सवाल

इसी बातचीत के दौरान, पूजा ने राजेश खन्ना के प्रति उस दीवानगी के बारे में भी बताया, जिसमें महिलाएं सड़क से मिट्टी उठाकर अपने सिर पर सिंदूर लगाती थीं। उन्होंने याद करते हुए कहा, “एक समय था जब लड़कियां और महिलाएं उनके पीछे पागल थीं। वह जहां भी जाते, लड़कियां उनके चलने वाली मिट्टी उठाकर सिंदूर लगा लेतीं। मुझे याद है कि वह सांताक्रूज़ के एक बगीचे में जाने वाले थे, और यह मानसून के चरम पर था। लोग उन्हें देखने के लिए घंटों बारिश में खड़े रहते थे।” बता दें कि राजेश खन्ना का 2012 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया था।