बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म ‘अराधना’ के जरिए मिली थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना का गाना ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था। लेकिन जब राजेश खन्ना गाने के सिलसिले में उनसे मिलने पहुंचे तो एक्टर को आधा घंटा इंतजार करवाने के बाद भी किशोर कुमार ने उनसे पानी तक नहीं पूछा था।

किशोर कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद राजेश खन्ना ने बॉम्बिनो को दिए इंटरव्यू में किया था। हालांकि राजेश खन्ना के बारे में जानने के बाद और उनका टेस्ट लेने के बाद किशोर कुमार ने उनसे सवाल किया था, ‘चाय लोगे या कॉफी।’

राजेश खन्ना ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “जब ‘अराधना’ की शूटिंग शुरू हुई तो उन्होंने पूछा कि मैं किसके लिए प्ले बैक दे रहा हूं। इसपर उन्हें बताया गया कि एक नया लड़का है। उन्होंने कहा कि मैं उससे मिलना चाहुंगा। ऐसे में मैं उनके घर गया और हमारी मुलाकात हुई।”

राजेश खन्ना ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा “उन्होंने मुझसे पूछा कि फिल्मों में क्यों काम करना चाहते हो? मैंने कहा कि मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था और लोगों की सेवा करना चाहता था। उन्होंने पूछा किस तरह की सेवा तो मैंने जवाब दिया एंटरटेनमेंट द्वारा।”

राजेश खन्ना ने इस बारे में आगे कहा, “इसके बाद उन्होंने कहा कि तुमसे मिलकर खुशी हुई और मुझसे पूछा कि तुम चाय पियोगे या कॉफी। इससे पहले मैं आधे घंटे तक बैठा रहा, लेकिन उन्होंने एक पानी का गिलास तक नहीं पूछा था। क्योंकि वह जानना चाहते थे कि मैं क्या करना चाहता हूं और मेरा मकसद क्या है।”

किशोर कुमार के बारे में बात करते हुए राजेश खन्ना ने आगे कहा, “बाद में मुझे पता चला कि वह मुझपर स्टडी कर रहे थे।” बता दें कि राजेश खन्ना का एक और गाना ‘वादा तेरा वादा’ भी खूब मशहूर हुआ था, जिसे किशोर कुमार ने गाया था। हालांकि इसे गाने से पहले किशोर कुमार ने साफ इंकार कर दिया था।