अपने दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को लेकर कई किस्से और कहानियां हैं। उनमें से एक है कि वह जहां भी पहुंचते थे लेट पहुंचते थे। ऐसे में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने इस लेट आने वाली बात पर माफी मांगी थी। राजेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह शायराना अंदाज में खुद से जुड़ी कुछ बातें करते नजर आ रहे हैं।
राजेश खन्ना इस बीच अपने दौर की बातें करते हैं, अपने स्टारडम को लेकर भी कुछ पंक्तियां बोलते हैं तो वही अपनी फिल्म के मशहूर डायलॉग्स बोल कर लोगों का दिल भी जीतते हैं। राजेश खन्ना एक इवेंट के दौरान स्टेज पर आ कर ये सब कहते हैं। तो वहीं इसी इवेंट पर लेजेंड मनोज कुमार भी मौजूद थे। इवेंट में शाहरुख खान की एक बात से मनोज कुमार नाराज दिखाई दिए थे।
वीडियो में शाहरुख खान इस शो को होस्ट करते नजर आते हैं। ऐसे में वह राजेश खन्ना के पास जाते हैं और उनसे कहते हैं कि हम चाहेंगे सर कि आप कुछ शब्द बोलें। ऐसे में काका उठते हैं और माइक पकड़ते हैं। राजेश खन्ना कहते हैं-‘सबसे पहले तो मैं ये कहूंगा कि देर से आता नहीं हूं मगर क्या करूं देर हो जाती है। इसलिए माफी का हकदार हूं, लेकिन फिर भी किसी ने न माफ किया तो इतना ही कहना चाहूंगा कि ‘हमका माफी देदो साहिब।’
उन्होंने आगे कहा था- ‘और मैं यश चोपड़ा जी का आभारी हूं और रमेश का भी आभारी हूं क्योंकि इनके जो पिता थे मैं उन्हें अपना अन्नदाता समझता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे पहला ब्रेक दिया, राज फिल्म में। और इतना जरूर कहना चाहूंगा कि आप न जाने मुझको समझते हैं क्या? मैं तो कुछ भी नहीं। इतनी बड़ी भीड़ का प्यार में रखूंगा कहां, मेरे हमदम मेरे दोस्त। इज्जतें शौहरतें उल्फतें और चाहतें सबकुछ इस दुनिया में रहता नहीं। आज मैं हूं जहां कल कोई और था ये भी एक दौर है वो भी एक दौर था।’
इसके बाद शाहरुख खान मनोज कुमार के पास पहुंचते हैं। शाहरुख खान मनोज कुमार से भी कहते हैं कि वह दो शब्द कहें। इस बात पर मनोज कुमार शाहरुख से थोड़ा उखड़े हुए पेश आते हैं। मनोज कुमार जैसे ही माइक पकड़ते हैं वह कहते हैं- थैंक्यू शाहरुख, आपने पहले कहा था कि जो विनर्स बैठ हुए हैं वो दो दो लाइनें बोलें।
बगल में बैठीं जीनत अमान को देख कर मनोज कुमार कहते हैं -इन्होंने कहा था कि दो दो लाइने बोलो। तो मैं आगे नहीं बोलता। इसके बाद मनोज कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म पूरब और पश्चिम का गाना ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’ की दो लाइनें गाते हैं। बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार शाहरुख खान से उस वक्त भी काफी नाराज हो गए थे जब एसआरके की फिल्म ओम शांति ओम आई थी। और उस फिल्म में शाहरुख न एक सीन में मनोज कुमार की मिमिकरी की थी। इस पर मनोज कुमार ने ऐतराज भी जताया था।