CineGram: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के दामाद हैं। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना के बचपन में ही उनके माता-पिता अलग रहने लगे थे, पूर्व अभिनेत्री और राइटर अपनी मां के साथ रहती थीं मगर पिता के साथ भी उनका बॉन्ड काफी अच्छा था। हाल ही में ट्विंकल के पिता और एक्टर राजेश खन्ना का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो अपने दामाद अक्षय कुमार के बारे में बात करते दिख रहे हैं।
वीडियो में राजेश खन्ना कहते हैं कि उनके जमाई अक्षय कुमार ‘हेरा-फेरी’ करते हैं। दरअसल पत्रकार उनसे गाना गाने को कहते हैं तो राजेश खन्ना कहते हैं, “इस उमर में हम क्या गाएंगे, हमारा जो जमाई राजा है वो बहुत गाता है। कभी वो भूल भुलैया करता है कभी हेरा फेरी करता है, हेरा फेरी 2 करता है। बहुत हेरा फेरी करता है। हेरा फेरी वाला वह आदमी है वो।”
राजेश ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ट्विंकल से कहा था कि वह अक्षय पर नजर रखें, लेकिन उन पर ज्यादा सख्त न हों। उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी बेटी को भी बोला है। मैंने कहा है, ‘देखो टीना बाबा…’, मैंने टीना बोला क्योंकि ट्विंकल उसका नाम है, ‘टीना बाबा ज़रा इसकी लगाम खींच के रखना लेकिन इतनी भी नहीं खींचना कि टूट जाए’।
सैफ अली खान हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी, बंगाल की महिला को पुलिस ने क्यों किया अरेस्ट?
इससे पहले, मसाबा गुप्ता के साथ ट्वीक इंडिया पर बातचीत में, ट्विंकल ने खुलासा किया कि उनकी माँ डिंपल कपाड़िया चाहती थीं कि वह शादी करने से पहले दो साल तक अक्षय के साथ रहें। ट्विंकल ने बताया कि “जब मेरे पति ने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहते हैं, तो मेरी माँ ने कहा, ‘कुछ नहीं, तुम दो साल साथ रहो। अगर तुम साथ रहोगे, तो शादी कर लेना। मेरी शादी हो चुकी है। मैंने देखा है कि यह कैसा होता है।”
इस बीच, ट्विंकल खन्ना की आखिरी किताब वेलकम टू पैराडाइज थी, जो नवंबर 2023 में प्रकाशित होने वाली शॉर्ट स्टोरीज का संकलन है। दूसरी ओर, अक्षय कुमार अपनी लेटेस्ट फिल्म स्काई फोर्स की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसमें वीर पहाड़िया भी हैं, जो 24 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं।
यहां देखें स्काई फोर्स का मूवी रिव्यू