राजेश खन्ना अपने स्टारडम के लिए तो जाने ही गए साथ ही अपने एटीट्यूड के लिए खूब मशहूर हुए। उनके एटीट्यूड के कितने ही किस्से आज भी काफी लोकप्रिय हैं। काका के एटीट्यूड से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा है जब उन्होंने डिस्काउंट की बात करने पर अपने दोस्त को ही डांट दिया था। राजेश खन्ना एक सुपरस्टार थे और उन्हें ये बात हजम नहीं हुई कि वो जो चीज़ खरीद रहे हैं, उसके लिए डिस्काउंट की बात हो। बल्कि वो मुंहमांगी कीमत पर खरीदारी किया करते थे।
दरअसल उन दिनों मार्केट में एक नई मॉडल की कार आई थी जिसे राजेश खन्ना खरीदना चाहते थे। उस कार के शोरूम का मालिक कार लेकर राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में खुद पहुंचा था। राजेश खन्ना ने कार देखी तो उन्होंने उसे खरीदने का मन बना लिया। इसी बीच उनके दोस्त प्रशांत कुमार राय ने कार के मालिक से डिस्काउंट के बारे में पूछ लिया।
इतना सुनकर राजेश खन्ना आग बबूला हो गए। उन्होंने सबके सामने ही अपने दोस्त को डांट लगा दी। उन्होंने कहा था, ‘अगर कार खरीदनी है तो पूरी कीमत देकर खरीदो, वर्ना मत खरीदो। राजेश खन्ना डिस्काउंट नहीं मांगता।’
राजेश खन्ना का यह एटीट्यूड हमेशा ही बरकार रहा, जब वो मुफलिसी के दिनों में जी रहे थे तब भी। उनके आखिरी दिनों में इनकम टैक्स के पचड़े के कारण उनका बंगला आशीर्वाद सील कर दिया गया था। तब उन्हें मुंबई के लोखंडवाला स्थित एक किराए के बंगले में रहना पड़ा था।
बंगला अच्छा था लेकिन छोटा था जिससे राजेश खन्ना को परेशानी होती थी। उसी दौरान फिल्म पत्रकार भावना सोमेया उनसे मिलने गईं थीं। राजेश खन्ना ने उनसे कहा था कि मुझे इतने छोटे घर में रहने की आदत नहीं है। भावना सोमेया ने बताया था, ‘किराए पर लोखंडवाला में उन्होंने एक बंगला लिया था। वहां मैं गई थी। मैंने कहा, काकाजी ये बंगला तो अच्छा है। तो वो बोले ठीक है! लेकिन मुझे छोटे घर में रहने की आदत नहीं है।’
भावना सोमेया ने बताया था कि राजेश खन्ना ने यह बात इसलिए कही थी क्योंकि उन्हें आशीर्वाद में रहने की आदत थी और यहां सब कुछ उन्हें छोटा-छोटा लग रहा था।