उस वक्त राजेश खन्ना स्टारडम के शिखर पर थे। तमाम डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके आगे पीछे घूमा करते थे।काका के प्रति ऐसी दीवानगी थी कि उनका गुरु कुर्ता, नजरें झुकाकर और गर्दन टेढ़ी कर बात करने की अदा युवाओं का स्टाइल स्टेटमेंट बन गया था। इसी दौरान जब उन्होंने अपनी उम्र से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी का फैसला किया तो सब हैरान रह गए थे। डिंपल उस वक्त महज 16 साल की थीं और ‘बॉबी’ की शूटिंग कर रही थीं।

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी मायानगरी से लेकर सात समंदर पार तक चर्चा का विषय बनी। दोनों की शादी के शुरुआती कुछ साल अच्छे बीते लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि काका नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी फिल्मों में काम करे। डिंपल ने किया भी ऐसा ही।

हालांकि इस दरम्यान डिंपल कपाड़िया को लगातार फिल्मों के ऑफर मिलते रहे। ऐसा ही एक वाकया तब हुआ जब मनोज कुमार ने डिंपल कपाड़िया को एक फिल्म ऑफर कर दी। राजेश खन्ना की जीवनी में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान ने फिल्म पत्रकार भारती एस. प्रधान के हवाले से इस किस्से का जिक्र किया है। तब राजेश खन्ना ने भारती को बताया था, ‘एक दिन मैं शेव कर रहा था। देखा कि डिंपी (राजेश खन्ना डिंपल को इसी नाम से बुलाते थे) मेरे पीछे-पीछे आ रही है। वो मुझसे कुछ कहना चाहती थी, मैं समझ गया। लेकिन वो झिझक रही थी। फिर अचानक कह दिया कि मनोज कुमार ने उन्हें फिल्म ऑफर की है।’

मनोज कुमार पर चीखने लगे काका: राजेश खन्ना इस बात से बेहद नाराज हुए और एक दिन आधी रात नशे में धुत मनोज कुमार के बंगले पर पहुंच गए। काका अपनी गाड़ी में बैठे बैठे ही मनोज कुमार का नाम लेकर जोर-जोर से चीखने लगे और कहने लगे कि वह (मनोज कुमार) उनकी शादी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में मनोज कुमार ने अपना मन बदल लिया और डिंपल को अपनी फिल्म में नहीं लिया।

डिंपल की मां को नहीं पसंद था रिश्ता: डिंपल और राजेश खन्ना की शादी से डिंपल के पिता चुन्नीभाई कपाड़िया बहुत खुश थे। उन्हें सुपरस्टार दामाद मिलने जा रहा था। हालांकि डिंपल की मां बिट्टी कपाड़िया इस रिश्ते के खिलाफ थीं। वह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी अपनी उम्र से करीब दोगुनी उम्र के शख्स से शादी करे। यही वजह थी कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी वाले दिन भी उनका रो-रोकर बुरा हाल था। ‘सोचा था..मगर ऐसा हुआ नहीं’ राजेश खन्ना ने जब डिंपल को देख कही ये बात