राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। लगातार हिट फिल्में देकर राजेश खन्ना एक्टर से स्टार और फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए। उन्हें जिंदगी में नाम, दौलत और शोहरत मिली। लेकिन वक्त के साथ-साथ राजेश खन्ना के स्वभाव में परिवर्तन आने लगा था। कहा जाता है कि राजेश खन्ना जितना अपनी अदाकारी और रुतबे के लिए जाने गए, उतना ही उन्हें टैंट्रम्स दिखाने वाला एक्टर भी माना गया। राजेश खन्ना ने 1986 में एक फिल्म में काम किया था, जिसके बाद काका की हिरोइन ने उन पर संगीन आरोप भी लगा दिए थे।

राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस सबीहा के साथ फिल्म ‘अनोखा रिश्ता’ में काम किया था। उस समय राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे। वहीं सबीहा इंडस्ट्री में नई थीं और अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना सबीहा के करीब आने की कोशिश करते थे। वहीं सबीहा को राजेश खन्ना का ऐसा करना पसंद नहीं था।

इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सबीहा ने राजेश खन्ना पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप भी लगा दिया। सबीहा ने अपनी मां के साथ मिलकर एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजेश खन्ना शूटिंग के दौरान उन पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहते थे। उन्होंने कहा था कि राजेश खन्ना ने कई बार उन्हें बेवजह छूने की कोशिश भी की और उनका यौन शोषण किया।

सबीहा के इस इंटरव्यू के बाद से राजेश खन्ना का तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन सबीहा फिल्म इंडस्ट्री से कहीं गायब हो गईं। वहीं राजेश खन्ना ने इन आरोपों का कोई जवाब भी नहीं दिया था। राजेश खन्ना के लिए कहा जाता है कि वह जैसे जैसे अपने करियर में आगे बढ़ते रहे, राजेश खन्ना के व्यक्तिव में बड़ी तेजी से बदलाव आया था।

राजेश खन्ना को लेकर ऐसे कई किस्से हैं जिनमें दूसरे कलाकारों द्वारा राजेश खन्ना को जवाब भी मिले। ऐसे ही एक किस्सा है जब जया बच्चन ने राजेश खन्ना को तब डांट लगा दी थी जब काका ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ फिल्म के सेट पर कुछ कह डाला था। तब अमिताभ बच्चन स्टार नहीं बने थे वह एक मामूली स्ट्रगलर थे। तब जया बच्चन ने राजेश खन्ना को कहा था कि एक दिन आएगा जब अमिताभ बच्चन भी एक सुपरस्टार होंगे।