बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से सिनेमा में कदम रखा था। उनकी फिल्मों और स्टाइल ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई थी कि जहां उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था तो वहीं दूसरी और लड़कियां उनकी गाड़ी की धूल से अपनी मांग भरा करती थीं। लेकिन उनका यह स्टारडम धीरे-धीरे कम होने लगा था। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के कारण राजेश खन्ना एक बार भगवान पर भी चिल्ला पड़े थे। वहीं एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने उनकी नाकामी का कारण बताते हुए कहा कि वह अपना स्टारडम संभाल नहीं पाए थे।
दरअसल, बीबीसी हिंदी ने राजेश खन्ना के पतन को लेकर एक्ट्रेस वहीदा रहमान से बातचीत की थी। ऐसे में वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए कहा, “देखिए जब कोई पहाड़ की चोटी पर पहुंचता है तो उसे एक ना एक दिन नीचे तो आना ही पड़ता है। ये बहुत स्वाभाविक सी बात है।”
राजेश खन्ना की नाकामी की वजह बताते हुए वहीदा रहमान ने आगे कहा, “दरअसल, वो अपना स्टारडम संभाल नहीं पाए। जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है उसे अपने आपको बदलते रहना चाहिए। स्वीकार कर लेना चाहिए कि अब आप में वो बात नहीं रही है।”
वहीदा रहमान ने काका के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “फिर वो उसी हिसाब से अगर फिल्मों का चुनाव करते तो शायद उनकी कामयाबी की पारी लंबी चलती। लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। वो बहुत ज्यादा ही अपनी कामयाबी के दिनों में खोए हुए थे।”
इससे इतर एक शो पर वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना को कंजूस बताया था। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि सेट पर सबसे कंजूस व्यक्ति कौन था तो उन्होंने राजेश खन्ना का नाम लिया। वहीदा रहमान ने इस बारे में कहा, “जब भी कोई उनसे पैसे की बात करता तो वह पीछे मुड़ते और गायब हो जाते।”
इसके साथ ही वहीदा रहमान ने बताया कि राजेश खन्ना सेट पर हमेशा ही देर से पहुंचते थे। अगर शूटिंग सुबह होती थी तो वह देर शाम को आते थे। वहीदा रहमान के अलावा जया प्रदा ने भी राजेश खन्ना को लेकर कहा था कि वह सेट पर आने के बाद सबसे पहले वड़ा पाव खाया करते थे।