बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान लाखों- करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। लेकिन शाहरुख खान के दिल पर 80 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना छाए रहते हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब Zee Cine Awards (2001) हुआ था तब शाहरुख खान की दीवानगी राजेश खन्ना के प्रति दिखाई दी थी।
इस अवॉड फंक्शन में खुद राजेश खन्ना मंच पर शाहरुख के पास पहुंचे थे। तब शाहरुख मंच पर ही राजेश खन्ना से सवाल जवाब करने लगे थे। शाहरुख इतने एक्साइटेड थे कि उन्होंने राजेश खन्ना का ‘इंटरव्यू’ लेना शुरू कर दिया। शाहरुख खान ने राजेश खन्ना के लिए कहा था- ‘कोई भी राजेश खन्ना जैसा प्यार नहीं कर के दिखा सकता। कोई भी रोमांस को वैसे एक्सप्रेस नहीं कर सकता जैसे वो कर सकते थे। कोई भी इस धरती पर ऐसे नहीं कह सकता जैसे वो कहते थे- पुष्पा आई हेट टीयर्स। रियल सुपरस्टार राजेश खन्ना।’
लड़कियों में राजेश खन्ना के लिए थी ऐसी दीवानगी: 1969 से लेकर 1972 तक नॉनस्टाप 13 सुपरडुपर हिट फिल्में राजेश खन्ना ने दीं। राजेश खन्ना की दीवानगी लोगों में उस वक्त ऐसी छाई थी कि जब वह स्क्रीन पर कुर्ता पहने दिखते थे तो लोग भी उनके जैसा कुर्ता पहनते थे, वो जैसे गमछा कंधे पर रखते थे, लोगों ने भी वैसे ही गमछा अपन कंधों पर रखना शुरू कर दिया था। लड़कियो का पागलपन तो उस वक्त राजेश खन्ना के लिए अलग ही लेवल का हो गया था। फीमेल फैंस तो राजेश खन्ना से तस्वीरों में ही शादी कर लिया करती थीं। इतना ही नहीं लड़कियां राजेश खन्ना के नाम का मंगलसूत्र तक पहन लेती थीं।
जब SRK ने बताया राजेश खन्ना से जुड़ा किस्सा: शाहरुख ने इस बीच बताया था कि- एक किस्सा किसी ने मुझे बताया था कि एक बार खन्ना साहब बीमार पड़ गए, उन्हें बुखार हो गया था। तो एक पूरा गर्ल्स हॉस्टल था। जिन्होंने ठंडा पानी लेकर उनकी तस्वीर पर छिड़कना शुरू कर दिया था,कि उनका बुखार कम हो जाए। पर राजेश साहब भी राजेश साहब हैं, उनका बुखार कभी कम नहीं हुआ।”
‘ मैं खुदा का बंदा’, शाहरुख के सवाल के जवाब में बोले थे राजेश खन्ना: इसके बाद शाहरुख खान के सामने जब राजेश खन्ना स्टेज पर आए तो उन्होंने काका से कहा कि- जब भी मैं किसी रोमांटिक सीन पर अटक जाता हूं तो अक्सर मैं सिर्फ एक ही इंसान का चेहरा याद करता हूं। आपको याद करता हूं। शाहरुख ने आगे कहा कि- सर आप मेरे लिए प्यार के देवता हैं, आपको कैसा लगता है सर? राजेश खन्ना ने इस पर कहा था कि मुझे लगा था कि आप कोई आसान सा सवाल करेंगे। लेकिन मान गए उस्ताद। मैं खुदा का बंदा हूं और सबसे बढ़कर अगर कोई प्यार का खुदा या भगवान है तो वो ऊपर वाला है। वह अपने सभी बच्चों को प्यार करता है।
शाहरुख ने राजेश खन्ना से इसके बाद पूछा कि सर आपको इतना प्यार मिला, देश का सुपरस्टार बन कर आपको कैसा लगता है? इस पर राजेश खन्ना ने कहा था- मैं इतना जानता हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, ये आप सब की बदौलत हूं। एक्टर से स्टार और फिर सुपरस्टार बनाया। और ये मान सम्मान आज मुझे आपसे मिल रहा है। साहिर साहब की एक नज्म पढ़ते हुए राजेश खन्ना ने आगे कहा था- अपने दिल की गहराइयों से मैं आप तक पहुंचाना चाहूंगा। ‘आप न जाने मुझको समझते हैं क्या मैं तो कुछ भी नहीं, इतनी बड़ी भीड़ का प्यार मैं रखूंगा कहा। इतनी बड़ी भीड़ का प्यार मैं रखने के काबिल नहीं मेरे हमदम मेरे दोस्त। इज्जतें शौहरतें चाहतें उल्फतें इस दुनिया में सब कुछ रहता नहीं, आज मैं हूं जहां कल कोई और था, ये भी एक दौर है वो भी एक दौर था।’