बॉलीवुड में अक्षय कुमार के करियर की शुरुआत आसान नहीं थी। लेकिन अक्षय ने कुछ भी नामुमकिन नहीं समझा। अक्षय कुमार उस वक्त इंडस्ट्री में नए नए आए थे, एक्टर मायानगरी अपनी खास पहचान बनाने के लिए आए थे। उस रोज अक्षय कुमार राजेश खन्ना से एक मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन तब उन्हें राजेश खन्ना के ऑफिस में घुसने नहीं दिया जाता था।
अक्षय कुमार घंटो-घंटो राजेश खन्ना के ऑफिस के बाहर बैठ कर उनका इंतजार किया करते थे। लेकिन उस वक्त राजेश खन्ना के पास अक्षय कुमार से मिलने के लिए 2 मिनट भी नहीं होते थे। दरअसल, अक्षय काम के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।
राजेश खन्ना बना रहे थे फिल्म, अक्षय को नहीं दिया चांस: वहीं राजेश खन्ना के हालात भी कुछ अच्छे नहीं थे लेकिन वह अपनी जिंदगी में काफी व्यस्त चल रहे थे। राजेश खन्ना ने उस वक्त फैसला किया था कि वह अब फिल्म बनाएंगे। 1990 में राजेश खन्ना ने तय किया कि वह ‘जय शिव शंकर’ नाम की फिल्म बनाएंगे। ‘आज मैं जहां हूं कल कोई और था..’ स्टेज पर खड़े हो कर इमोशनल स्पीच देने लगे थे राजेश खन्ना
इस फिल्म के लिए ही अक्षय कुमार ऑडीशन देने पहुंचे थे। तब अक्षय पूरी तैयारी के साथ ऑडीशन देने पहुंचे थे लेकिन उनकी मुलाकात राजेश खन्ना से नहीं हो पाई। लेकिन वह डिंपल कपाड़िया से मिले। ऐसे में डिंपल ने उना हौंसला बढ़ाया था। इसके बाद ये फिल्म चंकी पांडे के साथ मिल कर बनाई गई थी। वहीं अक्षय ने फिल्म सौगंध से 1991 में इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी।
तब ट्विंकल खन्ना को देखते रह गए थे अक्षय कुमार: इधर अक्षय कुमार की किस्मत चमक उठी थी। वहीं राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया। बॉलीवुड में फिल्म बरसात से ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में कदम रखा। इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना के अपोजिट बॉबी देओल थे। ट्विंकल के करियर की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी थी। इंडस्ट्री में ट्विंकल का नाम काफी पॉपुलर हो गया था। वहीं अक्षय कुमार को भी ट्विंकल पहली नजर में भा गई थीं।
बेटी फिल्मों में करे काम, नहीं चाहते थे राजेश खन्ना: डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी जब बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही थीं तो राजेश खन्ना को इस बात से ऐतराज था। वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ट्विंकल फिल्मी लाइन में अपना करियर बनाएं। ट्विंकल पढ़ाई में अच्छी थीं। वहीं वह लिखना जानती थीं। राजेश खन्ना उनक लेखन के फैन थे।
ऐसे में राजेश खन्ना चाहते थे कि उनकी बेटी राइटर बने। हालांकि उस वक्त ट्विंकल ने फिल्मों में एंट्री तो मारी। लेकिन फिल्म मेला के बाद उन्होंने एक्टिंग से क्विट कर लिया। वहीं उन्होंने अक्षय कुमार से शादी भी की। इसके अलावा ट्विंकल खन्ना ने प्रोफेशनली राइटर के तौर पर काम करना भी शुरू कर दिया।
सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से शादी करने के बाद ये बोल थे अक्षय कुमार: अक्षय ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी उसी सुपरस्टार की बेटी से होगी जिससे मिलने के लिए वह घंटों इंतजार किया करते थे। अक्षय ने खुद एक बार सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया था। अक्षय ने अपने पोस्ट में एक बार कहा था- ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मैंने राजेश खन्ना के सुपरस्टारडम की ढेरों कहानियां सुनी थीं। कभी इमैजिन भी नहीं किया था कि उनकी इतनी खूबसूरत बेटी से मेरी शादी होगी। मैं शुक्रगुजार हूं।’