आज बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की 10वीं पुण्यतिथि है। दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना 1960 के दशक में सुपरस्टार थे। बॉलीवुड में उनके जितना स्टारडम किसी को नहीं मिला था। राजेश खन्ना ने एक के बाद एक 15 सुपरहिट फिल्में दीं। उनसे पहले कोई भी बॉक्स ऑफिस पर 15 हिट फिल्में देने में कामयाब नहीं हुआ था।
उस वक्त राजेश खन्ना को काका के नाम से बुलाया जाने लगा। करियर की बुलंदियों पर पहुंचे काका ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी करने का फैसला लिया। उस वक्त डिंपल कपाड़िया राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ के लिए शूट कर रही थीं, ये उनकी पहली फिल्म थी।
राजेश खन्ना से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और बॉबी के बाद वो कई सालों तर बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। हालांकि एक्ट्रेस ने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया शादी के कई साल बाद अलग हो गए। एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के साथ रहने लगी। दोनों एक दूसरे से अलग जरूर हो गए लेकिन डिंपल और राजेश खन्ना ने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया।
डिंपल कपाड़िया ने कई मौको पर अपनी शादी के बारे में बात की। एक पुराने इंटरव्यू में डिंपल ने कहा था कि राजेश खन्ना को गलत समझा जाता था। वो एक अद्भुत व्यक्ति थे। जब हमने शादी की तो मैं बहुत छोटी और तेज थी। हम भले ही अलग हो गए हों, लेकिन मेरे मन में अब भी उनके लिए बहुत सम्मान और प्यार है।
शर्मिला टैगोर को भी आई काका की याद: आपको बता दें कि एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए पुराने किस्से साझा किए हैं। दोनों ने एक साथ 10 फिल्में की हैं। शर्मिला टैगोर ने बताया कि जिस स्टूडियो में हम काम करते थे, उसके बाहर राजेश खन्ना को देखने के लिए महिलाओं की लंबी कतार रहती थी। इसके साथ ही उन्होंने काका की दिलकश मुस्कान, एनर्जी, एक्टिंग और आवाज की तारीफ की।
सेट पर देरी से आते थे काका: एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि राजेश खन्ना अकसर सेट पर देरी से आया करते थे। शर्मिला ने कहा,”मुझ पर काका की जो बात असर करती थी, वो थी उनके काम पर देर से पहुंचने की आदत। क्योंकि 9 बजे की शिफ्ट के लिए काका कभी 12 बजे से पहले नहीं पहुंचते थे। हालांकि हमारी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी सफल रही और दर्शकों को पसंद आई। लेकिन काका की इस आदत के कारण मैंने दूसरे एक्टर्स के साथ काम करने का फैसला किया।