बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले एलन मस्क के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुत्व पर बयान और राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी करने के कारण उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कम से कम 20-25 ब्रांड्स से हटा दिया गया, जिसके कारण उन्हें 30 से 40 करोड़ का घाटा हुआ है। अब एक्ट्रेस को लेकर कॉमेडियन राजीव निगम ने कटाक्ष किया है।

राजीव निगम ने ट्विटर पर कंगना से जुड़ी इस खबर को साझा करते हुए लिखा,”अगर सही से हिंदुत्व जान समझ लेती तो 30-40 करोड़ का नुकसान नहीं होता…” राजीव के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

केएल नाम के यूजर ने लिखा,”बीजेपी को चंदा दे कर वाई प्लस लिया है न! उसका हरजाना हैथ। अब हवा बदल रही है तो सोनिया सेना कहां बोलेगी ये? रामा शंकर ने लिखा,”अरे! नाम भी तो हुआ है। इतने नाम के किए बीजेपी हर साल 16000 करोड़ खर्च करती है।”

संजय कुमार ने लिखा,”ये बातें बोलकर जनता का ध्यान और सहानुभूति लेने का प्रयास है। तुम्हारा नुकसान हुआ उसे बीजेपी पूरा करेगी।” पीयूष मिर्जा ने लिखा,”कुछ भी बोलने के बाद जेल नहीं हुई, सुरक्षा मुफ्त में मिली। फिर कुछ कीमत तो लगेगी ना।”

क्या है मामला?
हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एलन मस्की की एक खबर शेयर की थी। जिसमें एलन मस्क ने कहा था, “मेरा जो मन करेगा मैं कहूंगा, फिर इसके नतीजे में भले ही क्यों न मुझे आर्थिक नुकसान उठाना पड़े।”

इसपर कंगना ने लिखा,”सच्ची आजादी और कामयाबी का यही कैरेक्टर है। हिंदुत्व के लिए बोलने, राजनेताओं, एंटी नेशनल्स, टुकड़े गैंग के खिलाफ बयान देने का नुकसान ये हुआ कि मुझे 20-25 ब्रांड के विज्ञापनों से हटाया गया।उन्होंने मुझे रातों रात निकाल दिया।”