इंडियन एक्सप्रेस के शो एक्सप्रेस अड्डा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हुईं। इस दौरान जब इंडियन एक्सप्रेस के ग्रुप एक्जीक्यूटिव एडिटर अनंत गोयनका ने जब उनसे पूछा कुणाल कामरा के दिल्ली में शो करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली सीएम से शो के दौरान पूछा गया,
”कुणाल कामरा, अगर वो कहे उन्हें दिल्ली में एक कॉमेडी का शो करना है, जो वो करते हैं,
और वो शो में आप मान सकते हैं कि हमारे पीएम पर, सब लोगों पर मजाक होगा एज अ कॉमिक, तो उन्हें आप क्या जवाब देंगे, दिल्ली में शो करना चाहिए या नहीं?”

सीएम ने कहा, ‘अपने रिस्क पर आएं, दिल्ली की जनता उन्हें सुनेगी।’

जब नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा ने जब सीएम रेखा गुप्ता से कहा गया कि आप दिल्ली की चीफ मिनिस्टर हैं, ऐसे कैसे बोल सकती हैं कि अपने रिस्क पर आएं तो रेखा गुप्ता ने कहा, ”दिल्ली की जनता सुनेंगी न उन्हें इसलिए कह रही हूं…”

Netflix के शो से कपिल शर्मा ने कर ली 195 करोड़ की कमाई, एक एपिसोड की फीस जानकर चकरा जाएगा सिर

उनसे जब कहा गया कि वो तो आपके भरोसे पर आएंगे अगर आएंगे तो…
जवाब में सीएम ने कहा- ”हां ये ठीक बात है, आप आइए मैं आपका स्वागत करती हूं।
ये दिल्ली की मुखिया है, जो कह रही है मेरे भरोसे मत रहो, अपने रिस्क पे कोई दिल्ली आये…”

अब रेखा गुप्ता के इस जवाब को कॉमेडियन राजीव निगम ने शेयर किया है। राजीव लिखते हैं,
”ये दिल्ली की मुखिया है, जो कह रही है मेरे भरोसे मत रहो, अपने रिस्क पे कोई दिल्ली आये…”

कुणाल कामरा ने भी सीएम को जवाब दिया है। कुणाल ने ट्वीट करते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ” ‘अपने रिस्क पर आओ’ दिल्ली टूरिज्म की टैगलाइन होनी चाहिए।” यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर