बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इस वक्त गुजरात में हैं और 7 जून तक वहां के 4 शहरों में समारोह करेंगे। गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदु-मुस्लिम को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा कि वह 10 दिनों तक गुजरात में रहेंगे। 29 मई तक अहमदाबाद में दिव्य दरबार लगेगा और इस दौरान वह ‘सनातन विरोधियों की चटनी बनाएंगे’। इस बयान को लेकर वह चर्चा में हैं। कॉमेडियन राजीव निगम ने कथावाचक के बयान को लेकर उन्हें घेरा है।

राजीव ने ट्विटर पर एक खबर को साझा किया है। जिसमें धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का जिक्र है। इसके साथ राजीव ने उन्हें ‘चिंदी’ बताया है। जिसके बाद राजीव के ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट्स की लाइन लग गई। कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया तो किसी ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है।

एक यूजर ने कहा कि अगर आम आदमी ऐसी बात कहे तो कयामत आ जाए और ये बाबा लोग इतने बड़े बयान देते हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता। एक यूजर ने राजीव निगम को कांग्रेस का चमचा बताया है।

साध्वी प्रज्ञा पर भी भड़के

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बार फिर ऐसी बात कही है, जिसे लेकर वह खबरों में बनी हुई हैं। साध्वी ने हिंदुओं को अधिक बच्चा पैदा करने की सलाह दी है और कहा कि लोग खुद बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं बल्कि अनाथाल्य से गोद ले रहे हैं।

इस बयान पर राजीव ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,”अनाथ आश्रम के बच्चों के मां बाप बनकर वो कितना अच्छा कार्य कर रहे हैं। खामखा ठेकेदार बनी घूम रही हो,सिर्फ समाज में जहर घोलने के अलावा कोई नेक काम करने लायक नहीं हो,आपको तो दिल से माफ नहीं किया जा सकता।

साध्वी ने ये भी कहा कि मुस्लिम लोग हिंदुओं के बच्चों को बरगलाकर उनका धर्म बदलवा रहे हैं। साध्वी के बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कॉमेडियन राजीव निगम ने साध्वी के बयान का विरोध करते हुए उनपर जमकर कटाक्ष किया है। राजीव ने लिखा,”मतलब ये खुद सनातनी नहीं है… एक से ज्यादा छोड़ो एक ही बच्चा सनातन के सुपुर्द करने का साहस दिखाया होता…”