बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फिल्मों के साथ ही उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। वह सामाजिक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं। ऐसे में हाल ही में सामने आए राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर एक्ट्रेस की ओर से पहली प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर किया और आरोपी सोनम रघुवंशी को क्रूर और मूर्ख बता दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए सबसे खतरनाक हैं। वह इस क्रूर हत्या से शॉक्ड हैं।

दरअसल, राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर पूरी घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सवाल उठाया कि एक महिला अपने माता-पिता से डरकर शादी के लिए मना नहीं कर सकती, प्रेमी के साथ भाग नहीं सकती लेकिन प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की प्लानिंग कर सकती है? ऐसी मानसिकता को एक्ट्रेस ने समाज के लिए बड़ा खतरा बताया है और ऐसे क्रूर और अमानवीय लोगों से दूर रहने की सलाह दी है।

कंगना रनौत ने बताया ‘मूर्ख’

कंगना रनौत, राजा रघुवंशी मर्डर केस पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘बेवफा’ सोनम रघुवंशी पर गुस्सा निकालते हुए उसे मूर्ख बताया और अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कितना बेहूदा है ये! एक औरत शादी के लिए ‘ना’ नहीं कह सकती क्योंकि उसे अपने ही माता-पिता से डर लगता है, लेकिन वह सुपारी किलर्स के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग कर सकती है। यह बात सुबह से मेरे दिमाग में घूम रही है, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं! उफ़्फ़, अब तो सिर में दर्द होने लगा है! वह ना तो तलाक ले सकी और ना ही अपने प्रेमी के साथ भाग सकी। कितना क्रूर, जघन्य और सबसे ऊपर, कितना बेवकूफी भरा है यह सब।’

Kangana Ranaut Post

कंगना रनौत ने किया सावधान

कंगना आगे लिखती हैं, ‘बेवकूफ लोगों को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा होते हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे नुकसान नहीं पहुंचा सकते, लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं अपने फायदे के लिए, लेकिन एक बेवकूफ को तो यह भी नहीं पता होता कि वह क्या कर रहा है! अपने आस-पास के बेवकूफों के सावधान रहें। बहुत सावधान रहें।’

क्या है पूरा मामला?

बहरहाल, अगर राजा रघुवंशी मर्डर केस की बात की जाए तो 29 साल के राजा रघुवंशी की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मामले में खुलासा हुआ कि शादी के कुछ ही दिनों बाद राजा अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहीं, सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की साजिश शिलॉन्ग में रची। पति की निर्मम हत्या के कुछ दिन बाद ही सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बाकी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। मामले की जांच जारी है और सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Housefull 5 Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘हाउसफुल 5’, 100 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री