श्वेता तिवारी और राजा चौधरी को एक दूसरे से तलाक लिए कई साल बीत चुके हैं। श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें शराब पीने की आदत है, जिसकी वजह से उनके और उनकी बेटी पलक तिवारी के लिए असुरक्षित माहौल बन गया हैं। वहीं राजा ने श्वेता पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे आरोप लगाए थे। अब सालों बाद राजा ने अपनी कहानी शेयर की है और दावा किया कि श्वेता ने जानबूझकर उन्हें उनकी बेटी से दूर रखा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो कभी-कभार पलक से सोशल मीडिया पर बात करते हैं, लेकिन उनसे मिलते नहीं हैं।

राजा ने मानी शराब की लत थी

राजा ने शराब पीने की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से वो शराब नहीं पी रहे हैं। उन्होंने शिकायत की कि श्वेता ने उन्हें कभी भी इस बारे में बात करने का मौका नहीं दिया। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में, उन्होंने कहा, “किसी मुद्दे को सुलझाना या न सुलझाना दूसरी बात है, जरूरी ये है कि इंसान होने के नाते हमें इस मुद्दे पर कम से कम एक बार बातचीत करनी चाहिए। बजाय इसके श्वेता ने बेरहमी से मेरी बेटी को मुझसे दूर करने का फैसला किया। ये सही नहीं है। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे मुझसे पावरफुल थी।”

राजा ने कहा कि हालांकि किसी व्यक्ति को दुखी रिश्ते से दूर जाने का पूरा अधिकार है, लेकिन वो पिता और बच्चे के बीच दूरी पैदा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “इस तलाक की वजह से मुझे अपना सारा पैसा गंवाना पड़ा। ऐसा लगा जैसे मैं विमान दुर्घटना में मर गया जबकि वो बच गई। उसने मेरा सबकुछ छीन लिया। उसने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि कोई भी मुझे अपना घर किराए पर देने को तैयार नहीं था। उसने मेरी छवि खराब कर दी। ये कोर्ट ही था जिसने मुझे मेरा एक फ्लैट (जो मेरे माता-पिता ने खरीदा था) वापस दिलाने में मदद की। अगर ये श्वेता के पास रहता तो वो मुझे एक पैसा भी नहीं देती।”

राजा ने श्वेता के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के लिए अपनी शादी का त्याग करने की बात कही थी। “उसने मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया। उसने मुझे इस शर्त पर तलाक दे दिया कि मैं अपनी बेटी से कभी नहीं मिलूंगा। करीब 8-10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद, मैंने आखिरकार हार मान ली। मैंने सोचा, ‘बेटी भी न मिले, तू भी न मिले’। इस पूरी प्रक्रिया में एक पिता की मौत हो जाती है। आप अपनी बेटी से नहीं मिल सकते, फादरहुड खत्म हो जाता है।”

उसी इंटरव्यू में राजा ने कबूल किया कि तमाम बंदिशों के बावजूद, वो कभी-कभी पलक से सोशल मीडिया पर चैट करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास उनके लिए समय नहीं है। “मैं उसे समय-समय पर लेटर लिखता रहता हूं और अपने जीवन के अपडेट उसके साथ शेयर करता हूं। हालांकि, वह अपना करियर बनाने में व्यस्त है, इसलिए वो मेरे लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाती है।” उन्होंने दावा किया कि जब वो श्वेता से शादीशुदा थे, तब भी उन्होंने पलक के भविष्य की सारी योजनाएं बनाई थीं। “श्वेता अनपढ़ है, उसे कैसे पता होगा कि हमारे बच्चे को क्या पढ़ना चाहिए। अब, ये सब चीजें Google द्वारा प्लान की जाती हैं: बाप की किसको जरूरत है?”