श्वेता तिवारी छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग करियर में कदम रख अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। टीवी शो ‘कसोटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभा कर एक्ट्रेस ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई और इसके बाद कई शो में काम किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिर्फ इतना ही नहीं, श्वेता ने टीवी के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया। जितना एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट का हिस्सा रहीं।
श्वेता तिवारी ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी के साथ शादी की। हालांकि, दोनों का रिश्ता कुछ अच्छा नहीं चल पाया और साल 2007 में उनके रास्ते अलग हो गए। राजा चौधरी से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। बता दें कि दोनों की एक बेटी पलक भी हैं। अब हाल ही में राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक्स वाइफ श्वेता को लेकर बात की और साथ ही अपनी बेटी पलक को भी उनके रिलेशनशिप पर सलाह दी। चलिए जानते हैं कि राजा ने क्या कहा।
‘औकात पता चल गई होगी…’, ‘उमराव जान’ की री-रीलीज पर बॉलीवुड एक्टर ने रेखा पर कसा तंज
पलक को राजा ने क्या दी सलाह
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जब राजा से पूछा गया कि क्या उनकी अपनी बेटी पलक से बात होती है। इस पर उन्होंने कहा, “हां सोशल मीडिया पर होती है। मैं उसे बीच-बीच में लेटर लिखता ही रहता हूं। अपने बारे में बताता रहता हूं। अब वो अपना करियर प्लान कर रही है, तो उसके पास भी इतना समय नहीं होता। उसने कहा कि मैं अपनी मां से भी नहीं मिलती, कम टाइम दे पाती हूं, मैंने कहा कोई बात नहीं है।”
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वह पलक की ग्रोथ को कैसे देखते हैं, क्या उन्हें अपनी बेटी पर गर्व होता है। इसके जवाब में राजा चौधरी ने कहा, “बहुत अच्छा कर रही है। मुझे उस पर गर्व है।” फिर जब उनसे सवाल किया गया कि पलक के जब डेटिंग रूमर्स सामने आए इब्राहिम के साथ तो आपकी कोई बातचीत हुई उनके साथ। इसके जवाब में एक्ट्रेस के पिता ने कहा, “देखो मेरा जो पर्सनल अनुभव है, उससे मैं तो यही कहता हूं कि मुझे मौका मिले समझाने का, तो मैं तो यही कहूंगा कि इन चक्करों से दूर रहें, अपने करियर पर फोकस करे। वही एक चीज है अल्टिमेटली काम आने वाली।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “रिलेशनशिप के लिए उम्र ना बहुत कम टाइम में कर दिया है। इसको थोड़ा ज्यादा होना चाहिए। 30–35 साल से पहले तो कोई रिलेशनशिप करनी ही नहीं चाहिए, मुझे लगता है। सब ईमैच्योर ही रहते हैं, कोई मैच्योरटी है ही नहीं लोगों में। बस बचपने में शादी कर लेते हैं लोग और फिर पछताते हैं।” इससे पहले उन्होंने श्वेता को लेकर क्या कहा, वो खबर यहां पढ़ें।