कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। इस शो का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें अभी तक कई स्टार्स, क्रिकेटर नजर आ चुके हैं। अब इस शो के नए प्रोमो के कई छोटे-छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख कर पता चल रहा है कि कपिल के शो में अगले मेहमान सौरभ द्विवेदी, यूट्यूबर-पॉडकास्टर समदीश भाटिया, पॉडकास्टर राज शमानी और काम्या जैन नजर आने वाली हैं। ऐसे में अब हर कोई इस एपिसोड को देखने के लिए उत्सुक है।
वहीं, कपिल शर्मा भी अपने शो में इन चारों से कई तीखे और मजेदार सवाल करते हुए नजर आएंगे। अब इस शो का एक छोटा का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल पॉडकास्टर राज शमानी से सवाल करते हुए नजर आते हैं कि आखिर उन्होंने विजय माल्या को इंटरव्यू के लिए राजी कैसे हुआ। चलिए बताते हैं कि राज ने इसका क्या जवाब दिया।
राज शमानी ने लिया था विजय माल्या का इंटरव्यू
हाल ही में राज शमानी ने अपने पॉडकास्ट में विजय माल्या को बुलाया था और उनका वह इंटरव्यू हर जगह काफी वायरल हुआ। इस इंटरव्यू में विजय ने भारत से जाने से लेकर कई चीजों पर खुलकर बात की थी। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी उठा कि आखिर राज ने उनका इंटरव्यू लिया कैसे। अब कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उन्होंने इस बात से पर्दा उठा दिया है।
नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल सबसे पहले अपने चारों मेहमानों को सभी से मिलवाते हुए नजर आते हैं। उसके बाद शो पर कई मस्ती-मजाक होती है। फिर कपिल ने कहा कि राज ने एक ऐसी शख्सियत का इंटरव्यू किया, जिसका हमारे देश की बड़ी-बड़ी एजेंसियां नहीं कर पाई। इसके बाद समदीश अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि हम गरीबों से राज शमानी बात करेगा। उनसे बात करने के लिए आपको हजारों-करोड़ों का मालिक होना पड़ेगा।
राज ने बताया कैसे किया अप्रोच
उनकी यह लाइन सुनने के बाद हर कोई हंसने लग जाता है। फिर कपिल शर्मा पूछते हैं कि कैसे अप्रोच किया। इसके जवाब में राज कहते हैं, “मैं लंदन में घूम रहा था और मुझे वो दिख गए। 2-3 घंटे हमने बात की, फिर उसके बाद उन्हें लगा कि चलो कर देते हैं। फिर हमने कर लिया।”
जब दोस्त ने ही कर दिया था नसीरुद्दीन शाह पर चाकू से वार, फिर ओमपुरी ने ऐसे बचाई थी एक्टर की जान