बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा था, जिसके बाद 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था और वह 63 दिनों तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद रहे थे।

काफी मुश्किलों के बाद उन्हें जमानत मिली थी। फिलहाल यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। जेल से रिहा ने होने के बाद से ही राज कुंद्रा मीडिया के सामने अपने चेपरे को मास्क से ढक कर रखते हैं।

हालांकि अब 2 साल उन्होंने अपने इस मास्क को हटा दिया है और मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म यूटी 69 के ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल होकर कई सारे राजों से पर्दा उठाया है।

मास्क उतारते ही रोने लगे राज कुंद्रा

दरअसल 18 अक्टूबर को UT 69 के ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इस दौरान मीडिया के सवालों के उन्होंने जवाब भी दिए। राज कुंद्रा से पूछा गया कि आपको मास्क मैन जैसा टैग लोगों ने दे रखा था, इस सवाल पर राज ने कहा कि, “कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है। कहने से कोई शेर को गधा बनाए तो वो शेर गधा नहीं बन जाता है।

वहीं, परिवार वालों पर होने वाले कटाक्ष पर वह अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं कर पाए और फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे जो बोलना है बोलो, लेकिन मेरे बच्चे मेरी बीवी और मेरी फैमिली पे मत जाओ… यार उन्होंने क्या बिगाड़ा है आपका?”

शिल्पा शेट्टी को लेकर कही यह बात

राज कुंद्रा ने आगे कहा कि “मास्क फिल्म को लेकर कहीं ना कहीं प्रमोट करने की उनकी स्ट्रेटजी थी। क्योंकि अगर वे मास्क निकल देते तो कुछ दिन बाद लोग उन्हें भूल जाते। लेकिन उन्होंने मास्क इस फिल्म के लिए पहन रखा था, ताकि लोग उन्हें याद रखें। मैं कोई स्टार नहीं हूं, मेरे घर में सिर्फ एक ही स्टार है। राज कुंद्रा ने आगे कहा कि शिल्पा ने मुझे हर कदम पर सपोर्ट किया है। गंभीर आरोप होने के बाद भी उन्होंने कभी भी मुझे गलत नहीं समझा और हमेशा एक पिलर की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं और मुझे मेरे कठिन वक्त पर हिम्मत दी।”