एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा लंबे समय से पोर्नोग्राफी मामले को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रे हैं। कुंद्रा अश्लील कंटेंट बनाने, साइट पर डालने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामले में फंसे हुए हैं। राज कुंद्रा ने अब तक अपनी सफाई में कुछ नहीं कहा था मगर हाल ही में उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में दर्द जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि वह अब तक चुप थे लेकिन जब बात परिवार पर आती है तो बोलना जरूरी हो जाता है।

राज कुंद्रा ने कहा, “तीन साल से इस मामले को लेकर इतने बातें हो रही हैं। मैं मामले में कुछ और कहता था, जबकि मीडिया कुछ और ही मुद्दा उठाती थी, पर कभी-कभी लगता था कि चुप रहना ही ठीक है। लेकिन जब बात परिवार पर आती है और उन्हें बीच में लाया जाता है, तो बोलना जरूरी हो जाता है। वो कहते हैं न कि, वो चुप रहते हैं तो लोग गलत समझ लेते हैं। लोगों को लगता है कि अगर ये चुप है तो सच कुछ और है, पर ऐसा है नहीं। हम कोर्ट में लड़ रहे हैं और मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पिछले तीन साल से जो 13 लोग चार्जशीट पर हैं, उनमें से मैं एक अकेला हूं, जो बोल रहा हूं कि केस को नतीजे तक पहुंचाया जाए। गलती है तो चार्ज और नहीं है तो मामला खत्म होना चाहिए।”

आपको बता दें कि साल 2021, 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें हॉटशॉट्स जैसे ऐप्स पर डालने का आरोप था। मुंबई पुलिस ने उन्हें इस केस में अपराधी माना था और इसके लिए करीब 2 महीने उन्हें जेल में रहना पड़ा था। इसके साथ ही राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने  पोर्नोग्राफ़ी और एडल्ट फिल्मों के कथित वितरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भी जारी किया था।

राज कुंद्रा ने जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा, “63 दिन जेल में रहने के बाद बेल मिलना मुश्किल है, अगर इस मामले में थोड़ी भी सच्चाई होती तो… वो मुश्किल वक्त था, पर मैंने कुछ गलत नहीं किया मैं ये केस जीतूंगा। हालांकि वो रिस्पेक्ट कभी वापस नहीं मिलेगी, जो 63 दिनों में हम ने खो दी है।” बता दें कि पिछले ही महीने राज कुंद्रा को ईडी ने घेरा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…