बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री के बाद से जमकर बवाल मचा हुआ है। साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली शर्लिन चोपड़ा ने अब राखी सावंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद दोनों के बीच घमासान जारी है। ये सब तब शुरू हुआ जब राखी ने साजिद के समर्थन में शर्लिन पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया था।

इसके बाद शर्लिन ने भी उनका मजाक बनाया था। ऐसे में दोनों की कैटफाइट ने आगे चलकर घिनौना मोड़ ले लिया है। हाल ही में शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर राखी की खिल्ली उड़ाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद राज कुंद्रा का बयान सामने आया है।

राज कुंद्रा ने किया ट्वीट

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि “शर्लिन चोपड़ा वैसे तो ट्वीट के लायक नहीं हैं लेकिन कैसे वो अपनी गलत बात को सही साबित करते हुए लीगल नोटिस भेज रही हैं। उन्होंने खुद अपने पोर्नोग्राफिक कंटेंट अपलोड किए हैं और अब कह रही हैं कि ये पायरेटेड और वायरल हैं। कोई भी इसे आराम से गूगल कर सकता है। उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ शर्लिन का एक वीडियो भी लिंक शेयर किया है।” हालांकि बाद में राज कुंद्रा ने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया।

राज कुंद्रा पर लगे थे अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

बता दें कि साल 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एक एप के जरिए पब्लिश करने का मामला दर्ज किया था। तना ही नहीं इस मामले के तहत राज कुंद्रा दो साल के लिए जेल भी भेजा गया था। हालांकि, जमानत मिलने के बाद अब वह बाहर आ गए हैं। लेकिन जिस दिन से राज जेल से बाहर आए हैं, तब से लेकर आज तक उन्होंने अपना चेहरा पब्लिकली नहीं दिखाया है। वो इवेंट्स और पार्टी में तो जाते हैं, लेकिन वहां हमेशा मास्क पहने हुए नजर आते हैं।बता दें कि बिग बॉस के घर में साजिद खान की एंट्री ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। यहां तक कि डीसीडब्ल्यू भी इसमें शामिल था जिन्होंने उन्हें शो से हटाने और गिरफ्तारी की मांग की थी।