अडल्ट फिल्मों में काम करने वाली एक एक्ट्रेस रिया बर्डे उर्फ आरोही बर्डे उर्फ बन्ना शेख को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है कि रिया अपना नाम और पहचान बदलकर भारत में रह रही थी। उसने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके भारतीय पासपोर्ट हासिल किया और वह भारतीय नहीं बल्कि बांग्लादेशी नागरिक है।
इसके साथ ही रिया बर्डे का नाम शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ भी जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनका कुंद्रा के साथ कनेक्शन है। अब इस मामले में खुद राज कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है और एक स्टेटमेंट दिया है।
झूठे आरोपों को नहीं करूंगा बर्दाश्त
राज कुंद्रा ने अपने बयान में बताया कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। वह इस तरह की खबरों से बहुत परेशान हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मेरे बारे में झूठे आरोपों को प्रसारित करने वाले न्यूज आर्टिकल से बहुत परेशान हूं। इन रिपोर्टों में दावा किया गया है कि एक महिला जो कथित रूप से अवैध अप्रवासी है, मेरे लिए काम करती थी या मेरी किसी कथित प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी थी।
मैं बिल्कुल साफ कर दूं कि मैं इस महिला से कभी नहीं मिला, न ही मैंने कभी किसी ऐसी प्रोडक्शन कंपनी का स्वामित्व किया है या उससे जुड़ा रहा हूं, जिसके लिए इस व्यक्ति ने काम किया हो। इसके आगे उन्होंने कहा कि ये निराधार दावे न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि सनसनीखेज और मीडिया में चर्चा के लिए मेरे नाम का फायदा उठाने का भी प्रयास हैं। मैंने हमेशा अपना बिजनेस पूरी ईमानदारी से किया है और मैं इस तरह के झूठे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।
कानूनी कार्रवाई करेंगे कुंद्रा
राज के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि फर्जी रिपोर्ट में कथित आरोपी को मेरे मुवक्किल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की प्रोडक्शन टीम से जोड़ा जा रहा है। यह फेक है और मेरे मुवक्किलों को बदनाम करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया है। मेरे मुवक्किलों का उससे कोई डायरेक्ट या इनडायरेक्ट संबंध नहीं है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किलों को बदनाम करने के इरादे से फर्जी स्टोरी कहने वालों पर आपराधिक कानून के कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही कुछ मीडिया हाउस पर जो फेक न्यूज चला रहे हैं उन के खिलाफ बॉम्बे उच्च न्यायालय में 100 करोड़ रुपये की मानहानि का अलग से मुकदमा चलाया जाएगा।