बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की मां जया उन्हें क्लासिकल डांसर बनाना चाहती थीं। हेमा मालिनी की जीवनी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में राम कमल मुखर्जी लिखते हैं कि वह करीब 5 साल की थीं तो मां ने उन्हें डांस अकेडमी में भेज दिया था। हेमा मालिनी ने बताया था कि इससे कई बार उनके पैरों में घाव भी हो जाते थे क्योंकि घुंघरू काफी भारी होते थे। लेकिन धीरे-धीरे डांस उनकी पहली पसंद बन गई। बाद में आगे चलकर हेमा मालिनी ने फिल्मों में एंट्री की।

हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी। हेमा की पहली हिंदी फिल्म थी ‘सपनों का सौदागर (1968)’ फिल्म में हेमा मालिनी ने दिग्गज एक्टर राज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। हेमा मालिनी इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं और उन्हें कई डायलॉग्स बोलने में भी काफी परेशानी होती थी। हालांकि उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की और इसके बाद उन्होंने कई हिट रोल भी निभाए।

राज कपूर के साथ रेमांस करने में हुई थी एक्ट्रेस को परेशानी? अपनी पहली फिल्म में हेमा मालिनी ने उम्र में 24 साल बड़े राज कपूर के साथ रोमांस भी किया था। टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में इस रोल के बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया था। गेस्ट सवाल करते हैं, ‘आपको अपनी पहली फिल्म में कई साल बड़े राज कपूर के साथ रोमांस करने में कुछ परेशानी हुई थी?’ हेमा मालिनी ने इसका जवाब दिया था, ‘उस समय मुझे पता ही नहीं था कि रोमांस क्या होता है? जैसे डायरेक्टर ने बोला तो मैंने कर दिया।’

हेमा मालिनी पर धर्मेंद्र के परिवार ने लगा दी थी पाबंदी: धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तित किया था। इसके बाद धर्मेंद्र के पहले परिवार ने उनपर पाबंदी लगा दी थी। शुरुआत में परिवार दोनों की शादी से खुश नहीं था और धर्मेंद्र के इस फैसले से काफी नाराज भी था। दूसरी तरफ धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल से हेमा मालिनी के संबंध काफी अच्छे थे। हेमा ने अपनी किताब में लिखा कि जब वह बीमार पड़े थे तो दोनों उनसे मुलाकात भी करना चाहती थीं, लेकिन नहीं मिल सकीं।