CineGram: सायरा बानो का इंस्टाग्राम हैंडल पुरानी खूबसूरत यादों और उनसे जुड़ी कहानियों से भरा है। एक्ट्रेस बीते जमाने की तमाम तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनसे जुड़ी कहानी भी कैप्शन में बताती हैं। राज कपूर की 99 बर्थ एनिवर्सरी पर सायरा बानो ने एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। वो ये कि राज कपूर उनकी और दिलीप कुमार की शादी में घुटनों के बल चलकर आए थे। अभिनेत्री इसके पीछे का कारण भी बताया था।
सायरा ने राज कपूर और दिलीप कुमार की खास तस्वीर शेयर करते हुए उनकी दोस्ती को लेकर कुछ शब्द लिखे थे, साथ ही किस्सा भी शेयर किया था। “दिलीप साहब और राज जी के बीच के रिश्ते को महज दोस्ती कहना कम होगा। उनमें भाई-भाई जैसा प्यार था। वे एक-दूसरे के साथ सुकून तलाशते थे, उन रहस्यों को साझा करते थे, जिनके बारे में उनके परिवार के लोग भी नहीं जानते थे। राज जी और साहब अंत तक एक-दूसरे के साथ थे।”
राज कपूर ने दिलीप कुमार से किया था वादा
सायरा बानो ने आगे लिखा,”बहुत लोग ये नहीं जानते कि जब दिलीप साहब कुंवारे थे, राज जी अकसर उन्हें शादी के लिए बोला करते थे। वह कहते थे, ‘शादी क्यों नहीं करता’ और फिर हंसते हुए कहते थे, ‘जिस दिन तू शादी करेगा घुटनों के बल चल के आऊंगा तेरे पास।’ और जिस दिन दिलीप साहब और मैंने शादी की वह एक अच्छे दोस्त की तरह अपनी बात पर टिके रहे। मुझे अब भी याद है जब उन्होंने कहा था, ‘मैंने तुझे कहा नहीं था कि जब तू शादी करेगा मैं अपने घुटनों के बल चलकर आऊंगा और मैं वो कर रहा हूं। शादी करने के लिए धन्यवाद।
इसके बाद सायरा ने लिखा था, “जब राज जी को कार्डियक अरेस्ट आया था साहब एक सम्मान समारोह के लिए विदेश गए हुए थे, वह तुरंत दिल्ली वापस आ गए और राज जी को देखने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे। वह उनके पास गए और कहा, “राज, उठो! मैं चपली कबाब की खुशबू’ लाया हूं। आइए पहले की तरह बाजार में घूमें और कबाब और रोटियों का मजा लें। एक्टिंग करना बंद करो। भावनाओं से घूंटते हुए, जब वह अपने बेहोश दोस्त से बात कर रहे थे तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। वे वास्तव में अंत तक सबसे अच्छे दोस्त थे।”
बता दें कि राज कपूर और दिलीप कुमार की दोस्ती में एक वो दौर आया था, जब उनकी खास दोस्ती एक एक्ट्रेस के टक्कर में टूट गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने जब साथ में ‘अंदाज’ फिल्म में नरगिस के साथ काम किया था, तब दोनों ही उन्हें पसंद करने लगे थे। मगर राज कपूर जब अंतिम सांस गिन रहे थे तो दिलीप सारी नाराजगी भूल उनसे मिलने पहुंचे थे। सायरा बानो से जुड़ी और खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
