CineGram: सिनेग्राम में आज हम आपको राज कपूर और वैजयंती माला के अफेयर के बारे में बताने वाले हैं। साल 2017 में ऋषि कपूर की किताब ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ रिलीज हुई थी। किताब में ऋषि कपूर ने ऐसी-ऐसी बातें लिखी थीं कि हर तरफ उसी की चर्चा थी। आज हम आपको ऐसे ही एक किस्से के बारे में बताने वाले हैं।

वैजंयती माला से अफेयर के वक्त राज कपूर को छोड़कर चली गई थीं उनकी पत्नी

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में अपने पिता राज कपूर के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी लिखा था। ऋषि कपूर ने लिखा था कि जब वो छोटे ते तब नरगिस जी से उनके पिता का अफेयर था। उस वक्त उम्र कम थी तो मुझे फर्क नहीं पड़ा। ऋषि ने कहा कि उनको याद भी नहीं कि उस वजह से कोई दिक्कत आई थी। ऋषि कपूर ने बताया कि जब उनके पिता का अफेयर वैजयंती माला से था तब जरूर परेशानी आई थी। ऋषि ने बताया कि मुझे याद है हमारी मां उस वक्त हम बच्चों को लेकर मरीन ड्राइव पर स्थित नटराज होटल चली गई थीं। पापा ने मां को वापस बुलाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो तब आईं जब पिता ने अपना अफेयर खत्म कर लिया था।

ऋषि कपूर की पहली गर्लफ्रेंड ने तोड़ लिया था उनसे रिश्ता

इस किताब में ऋषि कपूर ने अपने पहले प्यार का जिक्र भी किया है जो यास्मीन नाम की पारसी लड़की थी। ऋषि कपूर ने बताया कि जब बॉबी की शूटिंग शुरू हुई उससे पहले से वो यास्मीन को डेट कर रहे थे। मगर जब साल 1973 में बॉबी के रिलीज़ होने पर स्टाडस्ट मैगज़ीन ने डिंपल और मेरे अफेयर की खबर छाप दी थी। उस वक्त डिंपल और राजेश खन्ना की शादी भी हो चुकी थी, डिंपल पर तो इसका फर्क नहीं पड़ा लेकिन यास्मीन ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया। ऋषि कपूर ने कहा कि उन्होंने यास्मीन को मनाने की बहुत कोशिश की मगर वो नहीं मानी।

जब राजेश खन्ना ने समंदर में फेंक दी थी ऋषि कपूर की अंगूठी

ऋषि कपूर ने ये भी बताया कि जब वो और यास्मीन रिलेशनशिप में थे उस वक्त उन्होंने मुझे एक रिंग गिफ्ट थी, वो सिंपल सी अंगूठी थी और बॉबी की शूटिंग के वक्त डिंपल वो रिंग मुझसे लेकर पहन लिया करती थीं। राजेश खन्ना ने जब उन्हें प्रपोज किया तो उन्होंने उसकी उंगली में अंगूठी देखी और उसे समंदर में फेंक दिया था। पता नहीं ये बात मीडिया में कैसे आ गई। ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने कभी भी डिंपल से प्यार नहीं किया।