बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने इस साल की शुरुआत में प्रिया संग अपनी मां के बांद्रा स्थित घर पर शादी की थी, जिसमें उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब हाल ही में इस कपल ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी शादी के लिए कई जगहें तलाशीं, लेकिन आखिरकार उन्हें अपनी मां के घर पर शादी करने का फैसला किया, क्योंकि स्मिता पाटिल उनकी वाइफ प्रिया के सपने में आई थीं और उन्होंने ऐसे करने को कहा।

शादी को लेकर क्या बोलीं प्रिया

नयनदीप रक्षित के साथ बात करते हुए प्रिया ने कहा, “मेरे लिए घर पर शादी करना प्रायोरिटी थी। मैंने उनसे (प्रतीक) कहा कि अगर आप एक ग्रैंड शादी करना चाहते हैं, तो हम शादी नहीं कर रहे हैं।” इसके बाद प्रतीक ने तुरंत अपनी बात रखी और बताया कि उन्होंने अपने पैतृक घर में शादी करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि स्मिता पाटिल वाइफ प्रिया के सपने में आई थीं और उन्होंने उनसे यहीं शादी करने के लिए कहा था। प्रतीक ने कहा, “प्रिया मेन बात भूल रही है, उसने मेरी मां के बारे में एक सपना देखा था और मेरी मां ने कहा था कि तुम इसी घर में शादी करो।”

LIVE: बंद हो गई अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’? को-स्टार रेणुका का टूटा दिल

इसके बाद प्रिया ने तुरंत प्रतीक को टोका और कहा, “नहीं, उन्होंने यह नहीं कहा था कि तुम्हें यहीं शादी कर लेनी चाहिए, तुम बस बना रहे हो। तुम जानते हो कि सपने कितने अजीब होते हैं। प्रिया ने कहा कि सपना आया था, लेकिन वह स्मिता का कोई मैसेज नहीं था, बल्कि एक अजीब, भावुक पल था, जिसने उन्हें एहसास दिलाया कि शादी उसी घर में होनी चाहिए।”

42 लोगों महसूस हुई स्मिता की प्रेजेंस

प्रिया ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “मुझे पता था कि यह उनके (प्रतीक) और उनकी मां का घर था। वह उस घर में उनके साथ अपना जीवन बिताना चाहती थीं। इसलिए, मुझे लगा कि यही उनका सपना है। वह यहां हमारे साथ नहीं है, लेकिन अगर हम यहां शादी करेंगे, तो कम से कम हमें ऐसा लगेगा कि वह हमारे साथ है।” इसके बाद दोनों ने इंटरव्यू में बताया कि शादी में मौजूद सभी 42 लोगों को उनकी प्रेजेंस महसूस हुई।

बता दें कि एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का निधन साल 1986 में प्रसव संबंधी मुश्किलों के कारण बेटे प्रतीक के जन्म के 15 दिन बाद ही हो गया था। अभिनेता प्रतीक, स्मिता और अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं।

‘मैंने जोया अख्तर के हाथ पर थूका था’, फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर के साथ की थी ऐसी हरकत