80-90 के दशक के बेहतरीन एक्टर राज बब्बर आज भले ही फिल्मों में काम नहीं कर रहे लेकिन, किसी ना किसी वजह से हेडलाइन्स में आ ही जाते हैं। कभी अपने जीवन से जुड़े किस्से कहानियों को लेकर तो कभी परिवार की वजह से। ऐसे में इन दिनों वो प्रतीक बब्बर की शादी को लेकर चर्चा में हैं। प्रतीक, राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं। उन्होंने पिछले दिनों ही प्रिया बनर्जी संग दूसरी शादी रचाई है। इनके परिवार की चर्चा तब होने लगी जब एक्टर ने ना तो पिता राज बब्बर और ना ही सौतेले भाई आर्य, बहन जूही बब्बर को शादी में नहीं बुलाया। इसी बीच अब आर्य ने बताया कि इस पर उनके पिता का कैसा रिएक्शन था।

दरअसल, प्रतीक बब्बर की शादी के बाद आर्य बब्बर की कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आर्य एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। ऐसे में उन्होंने अपने लेटेस्ट एपिसोड में भाई को रोस्ट किया है और उन्हें ना बुलाने पर निशाना साधते हुए कई तंज कसे। इसी बीच उन्होंने राज बब्बर के रिएक्शन के बारे में बताया कि जब उनके पिता को इसके बारे में पता चला और मीडिया वाले सवाल करेंगे तो वो क्या कहेंगे।

आर्य ने बताया पापा का रिएक्शन

आर्य बब्बर ने अपने वीडियो की क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वो प्रतीक की शादी और राज बब्बर के रिएक्शन के बारे में बात कर रहे हैं। मजाकिया भरे अंदाज में वो अपने पिता के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहते हैं, ‘मैं बोलता हूं, पापा अगर मीडिया वाले कल पूछेंगे, जैसे बचपन में पूछते थे कि आपको कैसा लग रहा है आपके पापा का अफेयर चल रहा है? तो इस बार पूछेंगे कि आपको कैसा लग रहा है आपके भाई की शादी है और आप नहीं जा रहे? तो इसका जवाब मीडिया को कैसे दिया जाए?’

आर्य आगे इस पर पापा राज बब्बर की एक्टिंग में उनके जवाब के बारे में बताते हैं, ‘मेरे पापा ने इसका सीधा जवाब देते हुए कहा कि कह देना मर्द तो शादी करते रहते हैं।’ अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस एपिसोड का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वो भाई प्रतीक की दूसरी शादी पर कटाक्ष करते हुए नजर आए थे।

प्रतीक ने ली थी भाई की चुटकी

इसके पहले आर्य का एक और वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वो प्रतीक बब्बर की शादी पर चुटकी ले चुके हैं। इसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरे पिता की दो बार शादी की, फिर मेरी बहन ने दो बार शादी की। अब मेरे भाई प्रतीक ने दो बार शादी की। यहां तक कि मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड है।’ उन्होंने ये चुटकी अपनी शादी के बारे में बात करते हुए ली थी कि लोग कहते हैं कि उनको भी शादी कर लेना चाहिए। उनका ये रोस्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है।

‘मेरे कुत्ते की भी दो-दो GF हैं…’, प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर सौतेले भाई ने कसा तंज, पिता को दिया शादी का न्यौता