Raid 2 Trailer Review: पहले पार्ट में रामेश्वर सिंह यानी सौरभ शुक्ला को सलाखों के पीछे डालने के बाद, अमय पटनायक के किरदार में एक बार फिर अजय देवगन अपनी दूसरी लड़ाई के लिए तैयार हैं। इस बार उनका सामना दादा मनोहर भाई से होने वाला है और ये किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है। Raid 2 का ट्रेलर आ चुका है और अजय देवगन से ज्यादा जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है वो रितेश देशमुख हैं।

2 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में दमदार डायलॉग, सीन और बहुत कुछ देखने को मिलता है। ट्रेलर की शुरुआत दरवाजे की एक छोटी सी विंडो को खटखटाने से होती है और विंडो खुलते ही अमय पटनायक यानी अजय देवगन कहते हैं, “दरवाजा खोलो। दादा मनोहर भाई के नाम पर वॉरेंट है।” अमय पटनायक को कहा जाता है, “अंदर ये शत्रधारी देख रहे हो?” फिर अमय अपने साथ आई सरकारी कर्मचारियों की फौज दिखाता है।

इस पार्ट में अजय देवगन की पत्नी के रोल में वाणी कपूर को दिखाया गया है और पहले की तरह इस बार भी उनके ट्रांसफर हो रहे हैं। फिर होती है रितेश देशमुख यानी दादा भाई की एंट्री जो बड़ी ही दमदार है। उन्हें अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए दिखाया गया है और साथ में अमय पटनायक को उनके सीनियर अफसर ये कहते हुए चेतावनी देते हैं, “तुम्हें पता है ना तुम किसके खिलाफ जा रहे हो, वहां की सरकार  सीएम नहीं दादा भाई चलाते हैं।” इस पार्ट में सौरभ शुक्ला को जेल से बाहर दिखाया गया है।

रितेश ने लूटी लाइमलाइट

रितेश देशमुख वैसे तो हर किरदार में जचते हैं, लेकिन नेगेटिव किरदार उनपर काफी दमदार लगता है। इस फिल्म के हीरो वैसे तो अजय देवगन हैं, लेकिन ट्रेलर में सारी लाइमलाइट रितेश देशमुख ले गए।  अजय देवगन को एक ईमानदार पुलिस अधिकारी दिखाया है और रितेश देशमुख को एक भ्रष्ट नेता।

निर्देशक राज कुमार गुप्ता की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर इस बात का सबूत देता है कि बड़े पर्दे पर अजय देवगन और रितेश देशमुख का आमना-सामना देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। ये फिल्म 2018 की सुपरहिट ‘रेड’ का सीक्वल है और उसी की तरह ‘रेड 2’ में भी सरकारी सिस्टम में बैठे भ्रष्टाचारियों के बारे में दिखाया गया है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला के अलावा सुप्रिया पाठक, अमित स्याल हैं। पहले पार्ट में अजय देवगन के साथ इलियाना डी’क्रूज थीं, जबकि वो किरदार इस बार वाणी कपूर ने निभाया है। ‘रेड 2’ का इंतजार कर रहे दर्शकों को बता दें कि ये फिल्म 1 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली है।