बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म को 1 मई, 2025 को रिलीज किया गया था। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार नानी की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ को रिलीज किया गया था। दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने के लिए मिला। कमाई की रेस में अजय देवगन की फिल्म आगे चल रही है और इसी के साथ ही ये तीन दिनों के भीतर ही 50 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच गई है। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रेड 2’ को आईएमडीबी की ओर से 10 में से 8.2 रेटिंग दी गई है। अजय देवगन और रितेश देशमुख की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। माना जा रहा है कि इसी का फायदा फिल्म रविवार को भरपूर तरीके से उठाने वाली है। अच्छी माउथ पब्लिसिटी के वजह से ‘रेड 2’ को अच्छी खासी कमाई कर सकती है। लेकिन, उससे पहले फिल्म के शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क की मानें तो ‘रेड 2’ ने पहले दिन गुरुवार को 19.71 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार को 13.05 करोड़ और तीसरे दिन इसकी कमाई उछाल दर्ज की गई है। शनिवार की इसने 18.55 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और इसकी तीन दिनों में कुल कमाई 51.31 करोड़ तक हो गई है। ‘रेड 2’ की कमाई की रफ्तार भले ही धीमी है मगर डटी हुई है और डबल डिजिट में बरकरार है। इसे आने वाले दिनों के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।
‘रेड 2’ से पीछे है ‘हिट द थर्ड केस’
इसके साथ ही अगर साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ की कमाई की बात की जाए तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो अच्छी रही थी मगर इसके बाद के दिनों में इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पहले दिन ‘रेड 2’ से ज्यादा 21 करोड़ का बिजनेस किया था और हिंदी इसकी कमाई 25 लाख थी। वहीं, तेलुगु में सबसे ज्यादा 20.25 करोड़ रही थी। इसके बाद मूवी की दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को कमाई में गिरावट आई, जिसके बाद फिल्म ने 10.5 करोड़ और तीसरे दिन 10.25 करोड़ की कमाई। हालांकि, तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े अभी शुरुआती हैं, जिसमें बदलाव हो सकते हैं। लेकिन, जो भी है इसे ‘रेड 2’ ने पछाड़ दिया है। इसकी कुल कमाई 41.75 करोड़ तक पहुंच गई है।