किसान आंदोलन को लेकर लगातार राहुल गांधी बोलते रहे हैं। लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि वो इटली के शहर मिलान रवाना हो गए हैं। उनके विदेश जाने से विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर जबरदस्त हमलावर दिखा है। आज कांग्रेस पार्टी अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और इसके ठीक पहले राहुल गांधी की विदेश यात्रा से सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो राजनीति को लेकर थोड़े भी गंभीर नहीं हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राहुल गांधी की आलोचना को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल तो विपक्ष के नेता हैं, जिन्हें किसानों से बात करनी है वो तो भारत में ही हैं, फिर भी उनसे बात नहीं कर रहे तो ये बकवास बंद होनी चाहिए। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस बात को समर्थन किया है और ट्विटर पर  लिखा है कि इस बात में पॉइंट है।

नेशनल अवॉर्ड विनर डायेक्टर अश्विनी चौधरी ने अपने ट्विटर पर राहुल के विदेश जाने पर लिखा, ‘राहुल गांधी इटली चला गया। किसान कड़कती ठंड ने दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। तो? राहुल प्रधानमंत्री है, कृषि मंत्री है देश का? वो लाया था काले कानून? उसे वापस लेने थे? किसान उससे मिलने बैठे हैं धरने पर? नहीं ना। जिनसे मिलना है वो तो नहीं गए न। तो मिलो और बकवास बंद करो।’ उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘पॉइंट।’ स्वरा भास्कर के राहुल गांधी का समर्थन करने पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

दीपक गुप्ता ने ट्विटर पर स्वरा को जवाब दिया, ‘ऐसी स्थिति में विपक्ष का क्या रोल होता है? मेरा मानना है कि मिलान चले जाना कोई विकल्प नहीं है। राहुल गांधी को यहां रहकर विपक्ष के नेता का रोल निभाना चाहिए था। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि क्यों उन्हें पप्पू कहा जाता है।’

नितेश श्रीवास्तव ने लिखा, ‘सरकार को गालियां देने के लिए एक एक किलो के ट्वीट करने वाली दीदी के पास राहुल गांधी के समर्थन में सिर्फ एक शब्द है.. पॉइंट..ऐसे टिकट नहीं मिलेगा..अपने अंदर के वामपंथ को थपथपाओ..अपने कांग्रेस को झकझोरो।’ मोहित ने लिखा, ‘कानून काला कहां से हो गया, राहुल गांधी शायद इसका जवाब दे देते तो देश को भी पता चलता। इसलिए उनकी ज़रूरत है।’