पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले चार दिनों से हर रोज वृद्धि देखी गई है। रविवार 17 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 34-35 पैसे की वृद्धि की और डीजल 35-37 पैसे महंगा हो गया। दिल्ली में जहां एक लीटर पेट्रोल 105.84 रुपए में मिल रहा है वहीं मुंबई में इसकी कीमत 111 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है।

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में पेट्रोल पर सरकारी टैक्स से जुड़ी एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सबका विनाश, महंगाई का विकास।’ राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज़ किया है।

अशोक पंडित ने राहुल गांधी का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश का विनाश, कांग्रेस के प्रगति।’ अशोक पंडित की इस टिप्पणी पर कुछ यूजर्स उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं। गौरव श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है आपको पेट्रोल फ्री में मिल रहा है इसलिए इतना बोल रहे हैं।’ प्रदीप साहा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अगर कांग्रेस की प्रगति इस देश का विनाश होता तो आप जैसे लोग अभी भी अंग्रेजों की गुलामी कर रहे होते।’

इधर, पेट्रोल-डीजल की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें बढ़ने से देश में तेल की कीमतें बढ़ी हैं। लेकिन इस महंगाई का एक कारण केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल पर लगाया गया टैक्स भी है। साल 2014 में जहां एक लीटर पेट्रोल पर 9.48 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती थी, 2021 में वो बढ़कर 32.90 रुपए हो गया है। इसी साल लोकसभा में केंद्र सरकार ने बताया था कि 2014 से लेकर 2021 तक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी से केंद्र सरकार की कमाई में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वहीं राज्य सरकारें केंद्र सरकार की अपेक्षा पेट्रोल पर कम टैक्स लेती हैं। हर राज्य पेट्रोल डीजल पर अलग अलग टैक्स का निर्धारण करता है। एक लीटर पेट्रोल पर राज्य सरकारें औसतन 20 रुपए टैक्स लेतीं हैं।