डॉलर के मुकाबले इंडियन करेंसी की कीमत लगातार गिरती जा रही है। अब भारतीय रुपये की विनिमय दर 85 से अधिक हो गई है, यानी भारत के 85 रुपये 1 डॉलर के बराबर हो गए हैं। इसे लेकर हर कोई अपने-अपने कमेंट्स कर रहा है, लोग गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी रुपये की वैल्यू गिरने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस नेता का जिक्र कर मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है।

दरअसल नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर भारतीय करेंसी और अमेरिकी डॉलर को लेकर किए गए गूगल सर्च का एक स्क्रीनशॉट X (ट्विटर) पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “रुपया खुद नहीं गिरा है, राहुल जी ने धक्का दिया होगा।” इस ट्वीट में आगे उन्होंने ब्रैकेट में निर्मला सीतारामन् का भी नाम लिखा है।

यूजर्स के कमेंट्स

नेहा सिंह राठौर कोई ट्वीट करें और लोग उन्हें घेरे न ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हालांकि कुछ लोग उनका समर्थन भी करते हैं। बाबुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “चलो ठीक है..आपका सरकार होता तो कैसे उठाते….. एक भी वैलिड रीजन बता दीजिए।” रंजीत कुमार ने लिखा, “राहुल गांधी झूठ बोलकर देश को गरीबी की ओर ले जाना चाहते हैं।” एक यूजर ने नेहा की बात को 100 प्रतिशत सच बताया है। इसके बाद आशीष कुमार सिंह ने लिखा, “70 साल से लगातार धक्का देकर गिरा ही तो रहे थे और आज आप व्यंग्य के बोल बोल रही हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। 70 साल से अगर जड़ मजबूत किया होत, तो आज या हाल नहीं होता।”

अमित शाह पर भी साधा निशाना

नेहा सिंह राठौर ने संसद में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान पर चर्चा के दौरान बाबासाहेब आंबेडकर पर किए कमेंट के बाद हुए हंगामे पर भी तंज कसा है। दरअसल अमित शाह ने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”

क्या बोलीं लोक गायिका?

नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर बाबासाहेब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दुनिया के किसी नेता की इतनी हैसियत नहीं है कि वो बाबसाहेब भीमराव आंबेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी कर सके। पद और कुर्सी के नशे में जिसने भी ऐसा किया है, उसकी सरकार अपने दिन गिनना शुरू कर दे।”