डांसर और एक्टर राघव जुयाल ने हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ The Bads of Bollywood में काम किया है। इस शो में राघव ने परवेज़ का रोल निभाया है, जो मुख्य किरदार आसमान (लक्ष्य राणा) का सबसे अच्छा दोस्त है। नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हुई इस सीरीज़ से पहले राघव को पहली बार मौका मिला शाहरुख खान के शानदार घर ‘मन्नत’ जाने का।
राघव खुद को शाहरुख खान का जबरा फैन बताते हैं, उन्होंने बताया कि मन्नत में एंट्री किसी एयरपोर्ट की सिक्योरिटी जैसी लगती है।
उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा, “जब मैं पहली बार मन्नत गया तो अंदर जाने से पहले मुझे स्कैनर से गुजरना पड़ा। वहां सबको शक था कि ‘ये बंदा कौन है, कहीं काम मांगने तो नहीं आया?’”
घर में एंट्री के बाद राघव ने अनजाने में आर्यन खान से पूछ लिया, “तुम्हारा कमरा कौन-सा है?” लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि यह कोई आम घर नहीं, बल्कि शाहरुख खान का बंगला है। राघव ने कहा, “मुझे तब समझ आया कि मन्नत में ‘रूम’ नहीं होते, यहां तो ‘फ्लोर’ होते हैं। आर्यन बस मुस्कुरा कर बोला- ‘चलो ऊपर चलते हैं।’ फिर हम दोनों ने बैठकर बातें कीं और बाद में उसके दोस्तों के साथ डिनर पर गए।”
इस यादगार मुलाकात के बाद राघव ने तुरंत अपनी मां को फोन किया।
“मैंने मां से कहा- ‘मम्मी, मैं अभी मन्नत से आ रहा हूं।’ वो इतनी एक्साइटेड हो गईं कि पूछने लगीं- ‘अंदर से कैसा है? बाथरूम देखा? लाइब्रेरी कैसी है?’ मुझे कहना पड़ा- ‘मम्मी, मैं वहां ब्रोकर बनकर नहीं गया था!’”
राघव ने बताया कि उनके परिवार में सभी लोग शाहरुख खान के बड़े फैन हैं- उनकी मां, बुआ, सब। राघव ने कहा, “हम बचपन से ही शाहरुख के दीवाने हैं। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं। हमारे घर में सब SRKians हैं। हमने तो ऑर्कुट के ज़माने से उनके फैन अकाउंट बनाए हुए हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शाहरुख खान से पहली मुलाकात साल 2014 में फिल्म Happy New Year के दौरान हुई थी, जब उन्होंने उस फिल्म में डांस किया था। इसके बाद कई शोज़ में उनसे मुलाकात होती रही।
राघव ने कहा, “यह पहली बार था जब मैं सीधे आर्यन के साथ काम कर रहा था। मेरा सिलेक्शन ऑडिशन के ज़रिए हुआ और उसके बाद की कहानी वाकई खास रही।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव अब सिद्धार्थ आनंद की गैंगस्टर थ्रिलर King में भी नजर आएंगे, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल निभा रहे हैं और फिल्म को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।