Raghav Chadha Parineeti Chopra Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे और इस समय दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कई बार अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की है और बताया कि कैसे वह इंग्लैंड में राघव से मिली थीं। हालांकि, इससे पहले वह उनके बारे में कुछ नहीं जानती थी और अब एक बार फिर उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है।
साथ ही राघव चड्ढा ने भी शेयर किया कि कैसे दोनों शादी से पहले छुप-छुपकर एक-दूसरे से मिला करते थे। एक बार तो दोनों अपनी सिक्योरिटी को छोड़कर अकेले मिलने पहुंचे। इसके दौरान वह खेत-खलियान में बैठे।
ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में साथ में ‘आप की अदालत’ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। इस दौरान कपल से उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछा गया तो ‘चमकीला’ एक्ट्रेस ने शेयर किया कि इंग्लैंड में एक अवॉर्ड फंक्शन हुआ था, वहां पर आउटस्टैंडिंग अचीवर को अवॉर्ड दिए जा रहे थे, तो आउटस्टैंडिंग अचीवर इन एंटरटेनर मुझे मिल रहा था और आउटस्टैंडिंग पॉलिटिशियन इसको मिल रहा था।
फिर जब मैं लंदन पहुंची, तो मेरा एक भाई वहीं पर पढ़ाई करता और उसने मुझसे पूछा कि तू किस अवॉर्ड के लिए आई है और किस-किस को मिल रहा है। इसके बाद मैंने उसे बताया कोई राघव चड्ढा करके है जो आ रहा है। ये सुनकर मेरा भाई शॉक्ड हो गया, क्योंकि वो राघव के बहुत बड़े फैन हैं और कोविड के समय से इसको फॉलो कर रहे हैं। फिर शिवांग ने मुझसे कहा कि तुम वहां जाकर राघव से मिलना और उसे हेलो बोलना।
परिणीति ने आगे बताया कि अवॉर्ड शो वाले दिन मैंने ऑर्गनाइजर से बोला कि वो अपना अवॉर्ड लेकर निकल जाएंगी, लेकिन जाने से पहले मुझे राघव चड्ढा से एक बार मिलना है। इसके बाद एक्ट्रेस उनसे मिली और उन्होंने पॉलिटिशियन को बताया कि उनके दो भाई आपके बहुत बड़े फैन हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने कैजुअली बोल दिया कि जल्द ही मिलते हैं, तो राघव ने कहा कि कल सुबह ही मिलते हैं। ऐसे दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।
खेत खलिहान में छुपकर मिलते थे दोनों
अगले दिन दोनों मिले, लेकिन परिणीति अपने तीन मैनेजर के साथ वहां पहुंची थी और राघव भी ऑर्गनाइजर के साथ आए और उस दिन 10-12 लोगों साथ में एक ही टेबल पर थे। इसके बाद दोनों ने लगभग एक घंटे तक बहुत सारे मुद्दों पर बात की, फिर राघव अचानक उठे बोले मुझे तो भूख लगी है। फिर खुद खाना लेकर आए और खाने लग गए। उनका ये कैंडिड साइड एक्ट्रेस को काफी पसंद आया। उन्होंने उसी समय सोच लिया कि ये तो सही बंदा है और मैं इससे शादी करने वाली हूं।
मीटिंग खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने कमरे में जाकर गूगल से राघव चड्ढा को लेकर सवाल किए कि वो कौन हैं, उनकी शादी हुई है या नहीं और उनकी उम्र कितनी है। सभी सवालों के जवाब मिलने के बाद एक्ट्रेस ने सोच लिया था कि ब्याह तो मैं इसके साथ ही करूंगी। इसके बाद राघव से सवाल किया गया कि क्या वह जानते थे परिणीति कौन है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। इस होटल वाली मीटिंग के बाद हमारी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
फिर जब एक्ट्रेस इंडिया आईं, तो वह पंजाब में ‘चमकीला’ की शूटिंग करके लिए आईं। वहां हमारी सरकार है, तो मैं काम कर रहा था। वहीं पर मिलने का सिलसिला चल पड़ा। पहले हम छुप-छुपकर मिलते थे। एक बार मैंने अपने साथ के लोगों से कहा कि मैं किसी से अकेले मिलने जा रहा हूं। वहीं परिणीति की भी शूटिंग खत्म हुई थी, तो इन्होंने भी अपने मैनेजर और सिक्योरिटी को वापस भेज दिया था। इसके बाद ये भी अकेले गाड़ी में बैठ कर आईं और फिर हम किसी खेत खलिहान मैं आराम से बैठे। इसके बाद परिणीति ने कहा कि वो खेत नहीं, बल्कि किसी के घर का गार्डन था।