बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। काफी समय से तीनों का एक पोस्टर वायरल हो रहा था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे, और इसे लेकर कयास भी लगा रहे थे।
हालांकि अब इस पोस्टर के पीछे की सच्चाई सामने आ गई है। ये पोस्टर किसी फिल्म का नहीं बल्कि एक एड फिल्म का था। इस एड में रणबीर, आलिया और शाहरुख खान साथ में नजर आ रहे हैं।
वीडियो में जिसमें तीनों अपनी-अपनी फिल्म के फेमस किरदार में एक छत के नीचे दिख रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान आलिया-रणबीर के घर में छत तोड़कर घुसते नजर आ रहे हैं। ये एड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर रॉकस्टार के जॉर्डन, आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के गंगू और शाहरुख खान रईस के रईस आलम के लुक में दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत गंगू और जॉर्डन से होती है जो अपने सपनों के घर के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके घर में एक हाउस वॉर्मिंग पार्टी भी चल रही होती है। उन्होंने एक बड़ा सा घर खरीदा जिसका जश्न वे पार्टी देते हुए मना रही हैं। लेकिन उनकी पार्टी बीच में खराब हो जाती है क्योंकि घर की छत तोड़कर शाहरुख खान की एंट्री होती है।
शाहरुख खान को देखकर दोनों हैरान रह जाते हैं और शाहरुख से पूछते हैं कि वह पार्टी में क्यों आए। इस पर किंग खान रईस के अंदाज में कहते हैं कि ‘अम्मी जान कहती थीं कि कोई भी पार्टी छोटी या बड़ी नहीं होती है।’ तब रणबीर कहते हैं- फिर आपको दरवाजे से आना चाहिए था और इसपर शाहरुख कहते हैं- अगर तुमने रुंगटा स्टील का इस्तेमाल किया होता तो रईस यहां से नहीं आ पाता।
यूजर्स ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों के मन में सवाल आया है कि आखिर कंपनी इतने बड़े स्टार्स को बार-बार अफोर्ड कैसे कर रही? एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एक साथ एक एड में लाना यकीनन ये बॉलीवुड से ज्यादा महंगा लग रहा। एक यूजर ने लिखा कि रुंगटा स्टील के पास इतना पैसा है? बता दें कि इसके पहले भी रणबीर, आलिया और शाहरुख एक साथ इसी ब्रैंड के ऐड में नज़र आ चुके हैं। उस एड में आलिया, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के कैरेक्टर शनाया के रोल में थीं तो वहीं रणबीर कपूर ने ‘बर्फी’ प्ले किया है। शाहरुख खान ‘जवान’ के किरदार ‘आज़ाद’ के रोल में दिखाई दिए थे।