Radhika Madan Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में अपना नाम बनाया और उन्हीं में से एक हैं राधिका मदान। राधिका आज 1 मई को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं और इतनी से उम्र में वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर ओटीटी पर भी काम किया। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अभी तक कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं, जिन्हें कमाने में कई बार बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ने लंबा समय लग जाता है।

छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत

राधिका मदान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्हें सबसे पहले टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में देखा गया था, जहां उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया। इस शो के जरिए ही उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। इसके कुछ समय बाद उन्होंने फिर बॉलीवुड में कदम रखा। साल 2018 में एक्ट्रेस ने  डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ के साथ डेब्यू किया।

फिल्मों में अभिनय नहीं करना चाहते थे अजित कुमार, इस वजह से शोबिज में रखा कदम, आज करते हैं साउथ इंडस्ट्री पर राज

इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘कुत्ते’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। टीवी और बॉलीवुड के बाद एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी कदम रखा और वेब सीरीज ‘रे’ में नजर आईं। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह अपने दमदार अभिनय के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीत रही हैं।

अपने नाम कर चुकीं हैं कई अवॉर्ड्स

बता दें कि राधिका मदान को साल 2022 में दादा साहेब फाल्के पीपल्स बेस्ट चॉइस का अवॉर्ड मिला था। वहीं, उन्होंने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी गोल्ड अवॉर्ड भी अपने नाम किया। यहां तक कि उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी जीता था। ओटीटी वेब सीरीज ‘रे’ के लिए वह सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं हैं

कितनी है राधिका मदान की नेट वर्थ?

बता दें कि राधिका मदान ने पिछले साल 2024 में जारी हुई फोर्ब्स की 30 अंडर 30 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 58 करोड़ से ज्यादा है। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 1 करोड़ के आसपास चार्ज करती हैं।

‘मैं अपनी बॉडी को…’, सिचुएशनशिप और वन-नाइट स्टैंड को लेकर कुनिका सदानंद ने कही ये बात