हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई अभिनेत्रियों ने बोल्ड सीन दिए और इसके कारण वह विवादों में भी घिरीं। लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने न केवल नेकेड सीन दिए, बल्कि इसके लिए उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया। हम बात कर रहे हैं ‘मिसेस अंडरकवर’ फेम एक्ट्रेस राधिका आप्टे की। उन्होंने साल 2016 आई फिल्म ‘पार्च्ड’ में फुल न्यूड सीन दिए थे, जिसे लेकर खूब बवाल भी मचा था।
न केवल राधिका आप्टे के सीन बल्कि पूरी फिल्म ही काफी विवादों में रही थी। हालांकि बावजूद इसके फिल्म को खूब पसंद किया गया था। जब फिल्म पर सवाल खड़े हुए थे तो राधिका ने अपने जवाब से बता दिया था कि वह कितने खुले विचारों वाली महिला हैं और दोष उनके किरदार या फिल्म में नहीं, बल्कि लोगों की सोच में है।
महिला के साथ भी किया था रोमांस
इस फिल्म में राधिका ने अभिनेता आदिल हुसैन के साथ लव मेकिंग सीन किए थे, जो काफी बोल्ड थे। लेकिन इससे भी ज्यादा जिस सीन की चर्चा हुई थी वो था उनका तनिष्ठा चटर्जी के साथ रोमांस। वो सीन इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे। जब हर तरफ से राधिका को आलोचना का सामना करना पड़ा तो उन्होंने इसका जवाब दिया था।
सवाल उठाने वालों को दिया था जवाब
उन्होंने कहा था, “मुझे समझ नहीं आता कि मुझे मेरे शरीर को लेकर शर्म क्यों करनी चाहिए। मैं अपने शरीर को एक कलाकार के रूप में इस्तेमाल करती हूं। मैं अपना काम करती हूं और फिल्म रिलीज होने का इंतजार करती हूं।” राधिका ने कहा था जो लोग इसे गंदा समझते हैं उनकी सोच में खराबी है। उन्होंने कहा था कि वह बोल्ड सीन देखते हुए ही बड़ी हुई हैं और उन्हें ऐसे सीन करने में कोई झिझक नहीं है।
लव मेकिंग सीन पर राधिका के को-एक्टर का बयान
फिल्म में राधिका के साथ लव मेकिंग सीन करने वाले एक्टर आदिल हुसैन ने भी इसपर बयान दिया था। उन्होंने राधिका के काम की सराहना की थी और बताया था कि राधिका खुद को एक्टिंग के लिए समर्पित कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनके लिए कला मायने रखती है लोगों की बातें नहीं।
बता दें कि इस फिल्म में राधिका के लव मेकिंग सीन ही नहीं, बल्कि और भी सीन थे जिन पर बवाल खड़ा हुआ था। फिल्म के अंत में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला और तनिष्ठा चटर्जी के साथ बीच पर नेकेड दिखाई गई हैं।