एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कुछ समय पहले ही बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था। अब राधिका ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी के साथ तस्वीर शेयर कर फैंस को और भी हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने बाकी सेलेब्स की तरह अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस नहीं की थी और अब उन्होंने बेबी के जन्म के बारे में भी कोई पोस्ट नहीं शेयर किया। उनकी तस्वीर पर फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
राधिका ने बताया कि वो और उनके पति, बेटी के पेरेंट्स बने हैं। एक्ट्रेस की ये पोस्ट गुड न्यूज की अनाउंसमेंट के लिए नहीं थी, बल्कि उन्होंने ये बताया था कि डिलीवरी के एक हफ्ते बाद ही वो पहली वर्क मीटिंग कर रही हैं और इस दौरान उनकी बेटी दूध पी रही है। तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट पहना है और बेड पर बैठी हैं। अपनी बेटी को उन्होंने सीने से लगाया है और सामने लैपटॉप पर मीटिंग चल रही है। कैप्शन में राधिका ने लिखा, “जन्म देने के बाद हमारे नन्हें मेहमान के साथ पहली वर्क मीटिंग।”
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में भले ही रिवील नहीं किया कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है या बेटे को। मगर उन्होंने हैशटैग में लिखा है, #itsagirl इससे साफ हो गया कि एक्ट्रेस के घर बेटी का जन्म हुआ है। अपनी पोस्ट में राधिका ने अपने पति को भी टैग किया है। गुलशन देवैया ने राधिका की पोस्ट पर लिखा, “बधाई हो।” आइरा खान ने लिखा, “खूबसूरत मम्मा को बधाई।”
बता दें कि राधिका आप्टे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को नहीं बताया था। जब उन्होंने बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर की तो हर कोई शॉक में था। उनके को-एक्टर्स ने भी हैरानी जताई थी। विजय वर्मा से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक ने प्यार भरे कमेंट्स किए थे।
राधिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस वक्त ‘सिस्टर मिडनाइट’ सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले उन्हें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था।
