Radhika Apte Pregnant: दीपिका पादुकोण और मसाबा गुप्ता ने इसी साल अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया और उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ भी शेयर की। अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं और यह अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि राधिका आप्टे हैं। राधिका शादी के 12 साल बाद मां बनने वाली हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में इसकी घोषणा की है।

बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीरें

दरअसल, ‘पैडमैन’ एक्ट्रेस ने कोई पोस्ट लिख कर इस बात की जानकारी नहीं दी है, बल्कि एक्ट्रेस ने स्टाइलिश अंदाज में बीएफआई (BFI) लंदन फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि लंदन फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ का प्रीमियर हुआ, वहीं उन्होंने फैंस के साथ यह सरप्राइज भी शेयर किया।

सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को बधाई

राधिका आप्टे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका बेबी बंप भी फैंस को देखने को मिला। एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखने को मिल रहा था।

एक्ट्रेस की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। विजय वर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप्टे और दो इमोजी भी शेयर किए। वहीं, रवि दुबे और मृणाल ठाकुर समेत कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी।

2012 में की म्यूजिक कंपोजर से शादी

बता दें कि राधिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से साल 2012 में शादी की थी। वहीं, अब शादी के 12 साल बाद वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

इन फिल्मों में किया एक्ट्रेस ने काम

राधिका आप्टे ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि साउथ, मराठी, इंग्लिश और बंगाली फिल्मों में भी काम कर अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। उन्होंने बी टाउन के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। फैंस ने एक्ट्रेस की ‘पैडमैन’, ‘अंधाधुन’, ‘बदलापुर’, ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी कई फिल्मों को काफी पसंद भी किया।