धार्मिक साध्वी राधे मां का नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नये लुक में राधे मां काले चश्मे में नज़र आ रही हैं। काला चश्मा पहनकर राधे मां किसी धार्मिक सत्संग या फिर किसी अन्य धार्मिक स्थल पर नहीं पहुंची थीं बल्कि ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान उनका यह लुक देखने को मिला है। दरअसल राधे पर जल्द ही एक वेब सीरीज लॉन्च होने वाली है। इस वेब सीरीज का नाम ‘राह दे मां (Raah De Maa)’ है। इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पहुंची राधे मां के इस लुक को देखकर लोग चौंक गए। राधे मां पर बनी वेब सीरीज में राधे मां के जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दिखलाया गया है। इस बायोपिक में राधे मां ने एक्टिंग भी की है।
इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी स्टार्स के एक्टिविटी की जानकारी देने वाले विरल भयानी ने इस फोटो को शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए विरल भयानी ने लिखा कि ‘किसी सत्संग में नहीं बल्कि ट्रेलर लॉन्च के मौके पर। जी हां, मशहूर राधे मां वेब सीरीज ‘राह दे मां (Raah De Maa)’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं। एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर भारी भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद कई टीवी कलाकारों तथा बुजुर्गों ने उनके पांव छुए और उन्हें काफी मान-सम्मान दिया। लेकिन वो आज भी हमारे लिए एक रहस्यमयी महिला हैं।’
बहरहाल आपको याद दिला दें कि पिछले साल राधे मां की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में वो दिल्ली के एक थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठी नज़र आ रही थीं। जबकि कुछ पुलिसवाले उनके आसपास हाथ जोड़े खड़े थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद इसपर काफी विवाद भी हुआ था और तस्वीर में दिख रहे पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया था।