बॉलीवुड की गानों पर थिरकने वाली ‘राधे मां’ पर एक मुंबई की मॉडल ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। यह मॉडल कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। इस मॉडल व एक्टर का नाम आर्शी खान है।
इस मॉडल की मानें तो राधे मां सेक्स रैकेट चलाती हैं और उन्होंने उसे इसमें फंसाने की कोशिश भी की थी। एक टीवी रिपोर्ट के अनुसार, आर्शी खान ने बताया है कि राधे मां के बिजनेस मैनेजर से उनकी मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग में उन्हें सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया था।
इस मॉडल आर्शी खान ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां मिल रही है। अर्शी खान की बात करें तो इनका नाता विवादों से काफी गहरा रहा है। इससे पहले, आर्शी खान का नाम पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से जुड़ चुका है। इसके अलावा भी आर्शी का नाम कई विवादों में घिरा रहा रहा है।