बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की फिल्म ‘रेस-3’ का ट्रेलर आज ऑउट होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोग बेहद उत्साहित है। लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। रेस-3 के ट्रेलर को देखने के लोग इतना बेताब हैं कि ट्विटर पर #RACE3 TRAILER DAY को ट्रेंड करा दिया है। हालांकि सलमान खान फिल्म के ट्रेलर को बेहद खास अंदाज में रिलीज करना चाहते हैं, इसके लिए वह फैन्स के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कई ट्वीट कर रहे हैं और फिल्म ‘रेस’ के ट्रेलर को शेयर किया है। सलमान खान के एक-एक ट्वीट पर फैन्स नजरें लगा कर बैठे हुए हैं, हालांकि रेस-3 के ट्रेलर को रिलीज होने में कुछ ही समय शेष है।
सलमान खान ने फाइनली इस बात की घोषणा कर दी है कि फिल्म रेस-3 का ट्रेलर कितने बजे रिलीज किया जाएगा। सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, जिस रेस से मुझे निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ये बेवकूफ नहीं जानते कि उस रेस का सिंकदर मैं ही हूं। चलो बहुत हो गया खेलना खिलाना। अब देखो रेस-3 का ट्रेलर 5.15 बजे @SKFilmsOfficial में।
Jis #Race se mujhe nikalne ki koshish kar rahe hai yeh bewakoof woh yeh nahi jaante ki is #Race ka Sikandar main hu ! Chalo bahut ho gaya khelna khilana ab dekho #Race3 ka trailer at 5.15pm IST on @SKFilmsOfficial . #Race3ThisEid @tipsofficial @remodsouza @rameshtaurani
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 15, 2018
हालांकि सलमान खान को 14 मई तक दुविधा थी कि ट्रेलर रिलीज होगा या फिर नहीं लेकिन रेमो डिसूजा ने ट्वीट कर साफ कर दिया कि ट्रेलर आज ही रिलीज किया जाएगा। सलमान ने बीते सोमवार को एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि- ये मुझे डाउटफुल लग रहा है। इसके बाद सलमान अब ट्रेलर को लेकर फैन्स से मजे लेते दिख रहे हैं। सलमान ने हाल ही में बताया था कि उनकी फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होने जा रहा है। फिलहाल दर्शकों को सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।
#Race3TrailerTommorow @BeingSalmanKhan @SKFilmsOfficial @RameshTaurani @tipsofficial pic.twitter.com/neEm4vcB4a
— Remo D’souza (@remodsouza) May 14, 2018
The clock ticks towards #Race3Trailer and we can’t help but count! Join us with @BeingSalmanKhan @remodsouza @RameshTaurani @Asli_Jacqueline @AnilKapoor @thedeol @ShahDaisy25 @Saqibsaleem @Freddydaruwala @SKFilmsOfficial @2454abudhabi @clubmahindra https://t.co/RxS0q7fGUP pic.twitter.com/A4TAF30oH3
— Tips Films & Music (@tipsofficial) May 15, 2018
