बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस-3’ को लेकर चर्चा में हैं। सलमान और जैकलीन के बाद अभिनेता बॉबी देओल का भी फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। फिल्म के पोस्टर में बॉबी टफ लुक में नजर आ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने हाथ में गन पकड़ रखी है। फिल्म के फर्स्ट लुक को बॉबी देओल ने खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन लिखा, ”जब सिंकदर आपको मेन मैन कहकर पुकारता है। ये रेस तो अब और इंटरेस्टिंग हो गई है।” फिल्म के पोस्टर को खुद सलमान खान ने भी माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है। सलमान खान ने पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म में बॉबी के किरदार के नाम का भी खुलासा किया है। सलमान ने कैप्शन में लिखा, ‘यश: द मेन मैन।’ सोमवार को दबंग खान यानी की सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया था। मंगलवार को अभिनेत्री जैकलीन का लुक सामने आ चुका है।

बॉबी के द्वारा शेयर किए गए पोस्टर पर फैंस कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ”मिस्टर यश आपसे मिलकर अच्छा लगा। आपके एक्शन को देखने का इंतजार है। मैं सच में बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, आपको लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हूं।”

सलमान खान फिल्म के फर्स्ट लुक में काफी स्मार्ट और हैंडसम लग रहे हैं। वहीं जैकलीन एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस दोनों ने ही पोस्टर में हाथ में गन पकड़ी हुई। इसके पहले फिल्म का मोशन लोगो भी सलमान खान ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रेस-3’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह भी नजर आएंगी।

actress disha Patani, actress disha Patani photos, actress disha Patani photoshoot, Baaghi 2, disha patani, tiger shroff, disha patani hot photos, disha patani cute photos