विक्की कौशल और आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ दर्शकों के दिलों को जीत रही है। इसके चलते फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच कर भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में आलिया की अदाकारी के काफी चर्चे हो रहे हैं। वहीं विक्की कौशल भी ‘राजी’ में काफी जम रहे हैं। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने तो इस फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार में 4.75 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे शनिवार को फिल्म ने कमाए 7.54 करोड़ रुपए। इससे पहले हफ्ते में फिल्म ने 56.59 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसी के साथ ही फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो गया है- 68.88 करोड़ रुपए।
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पोस्ट पर आलिया की इस फिल्म की तारीफें करते हुए लिखा है- राजी का सुपर स्ट्रॉन्ग सेकेंड वीकेंड शुक्रवार और शनिवार को अच्छी कमाई हो सकती है। फिल्म से इस हफ्ते 75 करोड़ बटोरने की उम्मीद की जा रही है। बता दें, मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म में आलिया के अलावा आलिया की मॉम सोनी राजदान भी हैं।
#Raazi shows SOLID GROWTH on second Sat [58.74%]… This, despite facing stiff competition from the Hollywood biggie #Deadpool2… Expect biz to jump on second Sun… Eyeing cr mark… [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.54 cr. Total: ₹ 68.88 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2018
ऐसा पहली बार है जब आलिया और सोनी ने स्क्रीन पर साथ काम किया हो। फिल्म में आलिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो देश के लिए अफनी जान भी जोखिम में डाल देती हैं। राजी में आलिया ‘सहमत’ का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में सहमत को जासूस के रूप में पाकिस्तान भेजा जाता है लेकिन एक पत्नी और बहू के रूप में। आलिया की फिल्म में उनकी पति का किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं।
#Raazi has a SUPER-STRONG second Fri… The trends are crystal clear: Expect SOLID GROWTH on Sat and Sun… Should cross ₹ 75 cr mark by Weekend 2… [Week 2] Fri 4.75 cr. Total: ₹ 61.34 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2018