बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजकुमार ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और अंदाज को लेकर भी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। फिल्म ‘रंगीली’ से डेब्यू करने के बाद राजकुमार कई हिट फिल्मों में दिखाई दिये थे। राजकुमार को लेकर कहा जाता था कि उनके मन में जो आता था, वह लोगों के मुंह पर ही बोल दिया करते थे। राजकुमार से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा यह भी है कि वहीदा रहमान और साधना के बुलाने पर वह डिनर पर गए थे, लेकिन वहां उन्होंने खाना नहीं खाया। वहीं जब एक्ट्रेस ने उन्हें खाने के लिए कहा तो उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया।

राजकुमार से जुड़े इस किस्से का खुलासा सलमान खान के पिता सलीम खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर किया था। सलीम खान ने राजकुमार के बारे में बात करते हुए कहा, “फिल्म ‘उल्फत की नई मंजिलें’ की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान और साधना ने अपने घर पर राजकुमार को डिनर के लिए आमंत्रित किया।”

सलीम खान ने राजकुमार के बारे में आगे कहा, “वह वहीदा रहमान के घर पहुंचे तो जरूर, लेकिन उन्होंने वहां कुछ भी नहीं खाया। डायनिंग टेबल तैयार था, साधना और वहीदा रहमान वहां मौजूद थे और डिनर भी शुरू हो चुका था। ऐसे में साधना ने राजकुमार से कहा कि राज साहब आपको खाना खाना चाहिए।”

 

 

View this post on Instagram

 

(@waheedaxrehman)


सलीम खान ने बताया कि साधना की बात को लेकर राजकुमार ने पहले मना कर दिया और कहा कि नहीं आप लोग खाइये। इसके बाद वहीदा रहमान और साधना ने दोबारा उनसे खाने के लिए कहा, लेकिन एक्टर ने फिर से मना कर दिया। ऐसे में वहीदा रहमान और साधना ने राजकुमार से कहा, “आप खाना तो खाते होंगे ना?”

सलीम खान ने आगे बताया कि साधना और वहीदा रहमान की इन बातों को लेकर राज साहब ने जवाब दिया, “जानी हम खाना तो खाते हैं, मगर इसका मतलब ये नहीं कि कहीं भी कुछ भी खालें।” बता दें कि राजकुमार के बेबाक अंदाज को लेकर खुद उनके बेटे ने भी इंटरव्यू में कहा था कि वह मुंहफट थे।

राजकुमार को लेकर एक यह किस्सा भी मशहूर है कि उन्होंने भरी महफिल में अमिताभ बच्चन के सूट का मजाक उड़ा दिया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन के सूट को देखकर कहा, “आपने ये सूट किस दुकान से खरीदा है। हमें घर के लिए कुछ पर्दे सिलवाने हैं और तुम्हारे सूट का कपड़ा हमें अच्छा लगा।”