बॉलीवुड एक्टर राजकुमार ने फिल्म ‘रंगीली’ इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद राजकुमार कई बड़ी और शानदार फिल्मों में नजर आए। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ राजकुमार अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे। कहा जाता है कि फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में राज कपूर ने राजकुमार को एक रोल ऑफर किया था, जिसे करने से एक्टर ने मना कर दिया था। राजकुमार की इस बात से राज कपूर काफी आहत हो गए थे। दोनों के बीच की अनबन इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि इसका असर प्रेम चोपड़ा की शादी में भी देखने को मिला था।
प्रेम चोपड़ा की शादी में राज कपूर और राजकुमार में मजाक-मजाक में ही बहस होनी शुरू हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए। बहस के बीच ही राज कपूर तिलमिला उठे और उन्होंने राजकुमार से कहा, “तुम एक हत्यारे हो।”
राज कपूर की यह बात राजकुमार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। ऐसे में उन्होंने भी एक्टर को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजकुमार ने उनका जवाब देते हुए कहा, “मैं भले ही खूनी हो सकता हूं, लेकिन मैं कभी आपके पास कभी कोई काम मांगने के लिए नहीं आया।”
राजकुमार यहीं नहीं रुके। उन्होंने राज कपूर की बात का जवाब देते हुए आगे कहा, “वो आप थे जो मेरे पास आए थे। अपनी जिंदगी में मैंने खुद को किसी के हवाले नहीं किया। कभी किसी के पास काम मांगने के लिए नहीं गया। और पहली फिल्म से ही, मुझे मेरे काम की उचित कीमत मिली है।”
बता दें कि राजकुमार बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले मुंबई पुलिस में एक सब-इंस्पेक्टर थे। ऐसे में उनके खिलाफ कथित रूप से हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप लगा था। राजकुमार को लेकर यह भी कहा जाता था कि बॉलीवुड में डेब्यू के बाद उन्हें महसूस होता था कि वह किसी गलत जगह पर आ गए हैं।
राजकुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा एक्टर डेनी डेन्जोंगपा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। राजकुमा को लेकर उन्होंने कहा था, “वह इंडस्ट्री में फिट नहीं बैठते थे। उन्हें हमेशा यह महसूस होता था कि वह गलत जगह पर आ गए हैं, क्योंकि यहां का माहौल ही ऐसा है।”