शाहरुख खान की फिल्म रा.वन रिलीज के वक्त एक फ्लॉप फिल्म थी, मगर बाद में जब ये फिल्म टीवी पर आई तो खूब पसंद की गई। अब फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने सालों बाद अपनी फ़िल्म Ra.One को लेकर हुए माहौल पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब यह फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, तब उसे हल्के में लेना और मज़ाक उड़ाना एक तरह का “ट्रेंड” बन गया था। उस वक़्त कोई यह देखने को तैयार ही नहीं था कि फ़िल्म ने कितनी बड़ी तकनीकी छलांग लगाई थी।
Ra.One: समय से आगे की फिल्म
2011 में बनी Ra.One उस दौर की भारत की सबसे महंगी और सबसे बड़ी तकनीकी फ़िल्मों में गिनी जाती थी। बड़े पैमाने के विजुअल इफ़ेक्ट्स, सुपरहीरो कॉन्सेप्ट और Shah Rukh Khan जैसे सुपरस्टार के साथ, यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा में एक नई राह खोलने वाली थी।
समय बीतने के साथ लोग इसकी VFX क्वालिटी, आइडिया और विज़न की तारीफ करने लगे हैं। हालांकि कुछ कमियाँ थीं, पर फिल्म मनोरंजक और विजुअली शानदार थी। बावजूद इसके, रिलीज़ के दौरान वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह लायक थी।
“लोगों को SRK का गिरना देखना था”
SCREEN को दिए इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने कहा: “Ra.One के समय SRK इतनी लंबी और बेहतरीन सफलता जी चुके थे कि लोग उनके गिरने की कहानी देखना चाहते थे। यह एक ह्यूमन नेचर है- हम अक्सर बड़े किलों के खंडहर पसंद करते हैं। उसी तरह बहुत से लोग SRK की हार देखना चाहते थे।”
उनके अनुसार, Ra.One पर की गई आलोचना ज़रूरत से ज़्यादा थी, और लोगों ने ट्रेंड फ़ॉलो करते हुए फ़िल्म को निशाना बनाया।
फिल्ममेकर ने कहा, “मैं SRK का फैन था, और यह मेरे खिलाफ़ गया”
सिन्हा ने यह भी माना कि SRK के प्रति उनकी पसंद, उनके फैसलों को प्रभावित कर सकती थी। “मैं देश की सबसे बड़ी फ़िल्म एक ऐसे स्टार के साथ बना रहा था, जिसका मैं फैन था। शायद कई फैसले इसलिए सही लगे क्योंकि वो Shah Rukh कह रहे थे।”
बॉक्स ऑफिस पर रा.वन ने की थी 250 करोड़ की कमाई
हालांकि फ़िल्म को फ़्लॉप कहा गया, पर सिन्हा का कहना है कि असल आंकड़े इतने खराब नहीं थे। 2011 में Ra.One लगभग ₹250 करोड़ के करीब पहुँची थी। दो साल तक वे भावनात्मक रूप से टूटे रहे, लेकिन बाद में लोगों से मिलने लगा जिन्होंने बताया कि उन्हें फ़िल्म वास्तव में पसंद आई थी।
Ra.One को लेकर अब बदली लोगों की सोच
सालों बाद, बहुत से दर्शक और क्रिटिक्स मानते हैं कि Ra.One वक्त से आगे की फ़िल्म थी। उसके VFX और पैमाने का प्रभाव आज भी दिखाई देता है।
